फिनलैंड
फिनलैंड के महेश तांबे ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है जो किसी भी बॉलर का ख्वाब हो सकता है. इस अंजान क्रिकेटर ने T20Is में सबसे तेजी से 5 विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड बना दिया है. महेश तांबे ने एस्टोनिया के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने सिर्फ आठ गेंदों में यह कारनामा कर दिखाया. इससे पहले सबसे तेजी से 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड बहरीन के जुनैद अजीज के नाम था. उन्होंने 2022 में जर्मनी के खिलाफ महज 10 गेंद में 5 विकेट झटक लिए थे.
फिनलैंड और एस्टोनिया के बीच रविवार को तीसरा टी20 मैच खेला गया. इस मैच में फिनलैंड ने पहले गेंदबाजी करते हुए एस्टोनिया को 19.4 ओवर में 141 रन पर ढेर कर दिया. एस्टोनिया ने एक समय 2 विकेट पर 104 रन बना लिए थे और अच्छे स्कोर की ओर बढ़ रहा था लेकिन महेश तांबे ने उसकी गाड़ी पटरी से उतार दी. महेश तांबे ने एस्टोनिया के मध्यक्रम को तहस-नहस करते हुए स्टेफन गूच, साहिल चौहान, मुहम्मद उस्मान, रुपम बरुआ और प्रणय गीवाला के विकेट लिए. उन्होंने इन पांच बैटर्स को सिर्फ 1.2 ओवर में ही आउट कर दिया. मैच में उनका बॉलिंग एनालिसिस 2-0-19-5 रहा.
फिनलैंड ने इसके बाद बेहतरीन बैटिंग करते हुए 18.1 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. उसकी ओर से अरविंद मोहन ने सबसे ज्यादा रन बनाए. अरविंद ने 60 गेंद में 67 रन की नाबाद पारी खेली. उन्होंने फराज मेहती अब्बास (19) और जॉर्डन ओ’ब्रायन (18) के अहम साझेदारियां कर टीम को जीत दिलाई. फिनलैंड ने इस जीत के साथ ही टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली.
साहिल के नाम सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड
एस्टोनिया अब दो दिलचस्प रिकॉर्ड का हिस्सा बन गया है. एस्टोनिया के साहिल चौहान ने पिछले साल साइप्रस के खिलाफ सिर्फ 27 गेंदों में शतक बनाया था, जो टी20 इंटरनेशनल मैचों का सबसे तेज शतक है. अब एस्टोनिया के खिलाफ सबसे तेज 5 विकेट का रिकॉर्ड बन गया है.
You Might Also Like
WCL सेमीफाइनल में भारत का सख्त रुख: पाकिस्तान से खेलने से किया इनकार
नई दिल्ली भारत चैंपियंस ने गुरुवार को होने वाले वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (डब्ल्यूसीएल) के सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ...
ओवल टेस्ट से बाहर हुए बुमराह, अंतिम मुकाबले में भारत को लगा दोहरा झटका
नई दिल्ली भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और निर्णायक टेस्ट से पहले बड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज जसप्रीत...
अभिषेक शर्मा की धमाकेदार छलांग, बने नंबर 1 T20 बल्लेबाज — कोहली और सूर्या की बराबरी
मुंबई इंग्लैंड और भारत के खिलाड़ियों ने मैनचेस्टर टेस्ट के रोमांचक ड्रॉ के बाद ICC रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई...
बारिश के मौसम में शाम के नाश्ते बनाएं स्वीट कॉर्न चाट
चाट एक ऐसा स्ट्रीट फूड है, जिसे हर उम्र का व्यक्ति पसंद करता है। इसका तीखा, मीठा और चटपटा स्वाद...