यूपी में 7466 शिक्षकों की भर्ती शुरू: पहली बार होगी प्रीलिम्स और मेंस परीक्षा

लखनऊ
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने एलटी ग्रेड शिक्षक के 7466 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह भर्ती 15 विभिन्न विषयों के लिए की जा रही है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया में पहली बार प्रारंभिक (ऑब्जेक्टिव) परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा के आधार पर चयन किया जाएगा।
कुल पदों का वर्गवार विवरण
एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 2025 के अंतर्गत कुल 7466 पद घोषित किए गए हैं, जिनमें से 4860 पद पुरुष वर्ग, 2525 पद महिला वर्ग, और 81 पद दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के अंतर्गत आरक्षित हैं। यह भर्ती 15 विषयों में की जाएगी। आयोग ने स्पष्ट किया है कि पदों की संख्या परिस्थितियों एवं आवश्यकतानुसार बढ़ या घट सकती है।
आयु सीमा और पात्रता
भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की आयु 1 जुलाई 2025 को कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। यानी अभ्यर्थी का जन्म 2 जुलाई 1985 से पहले और 1 जुलाई 2004 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए। निर्धारित आयु सीमा में आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट भी प्रदान की जाएगी।
OTR अनिवार्य, बिना रजिस्ट्रेशन आवेदन अस्वीकार्य
आयोग के सचिव ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे आवेदन प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही अपना वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) पूरा कर लें। आयोग द्वारा केवल OTR आधारित आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे। जिन अभ्यर्थियों के पास OTR नंबर नहीं होगा, उनके आवेदन स्वीकृत नहीं किए जाएंगे।
इससे पहले आयोग ने मार्च 2018 में 15 विषयों के लिए 10768 पदों पर एलटी ग्रेड शिक्षक की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था। हालांकि, उस भर्ती में कई विषयों में अर्हता को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ, जिसके चलते चयन प्रक्रिया लंबे समय तक अटकी रही। इस बार आयोग ने प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और चरणबद्ध बनाने के लिए प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा लागू की है।
ऐसे करें आवेदन
पहले आप आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
पहली बार आवेदन कर रहे हैं तो OTR पूरा करें।
LT Grade Teacher भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
व्यक्तिगत व शैक्षणिक जानकारी भरें और डॉक्युमेंट्स अपलोड करें।
ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क भरें।
फॉर्म सबमिट करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसका एक प्रिंट निकाल लें।
You Might Also Like
CET 2025: उत्तर कुंजी जारी, 1 अगस्त तक दर्ज कर सकेंगे आपत्ति; प्रति सवाल लगेगा ₹250
चंडीगढ़ हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने 26 और 27 जुलाई को आयोजित सीईटी ग्रुप सी की परीक्षा के लिए उत्तर...
चम्बा में 300 पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू, युवाओं को मिलेगा सुनहरा मौका
चम्बा जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि एनआईएमएस यूनिवर्सिटी जयपुर द्वारा महिला काउंसलर के...
इंटरव्यू में ऐसी हो आपकी बॉडी लैंग्वेज
किसी भी इंटरव्यू में सफल होने के लिए बॉडी लैंग्वेज की अहम भूमिका है। अगर आपकी बॉडी लैंग्वेज सही होगी...
DAVV ने छह नए विषयों में तैयार किया ऑनलाइन कंटेंट, 31 अगस्त तक करें पंजीयन
इंदौर मैसिव ऑनलाइन ओपन कोर्स (मूक्स) के अंतर्गत देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV) ने छह अंडर ग्रैजुएशन ऑनलाइन पाठ्यक्रम तैयार किए...