झाबुआ
मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में आज (28 जुलाई) सुबह बड़ा हादसा टल गया, जब कलेक्टर नेहा मीणा (Neha Meena) की आधिकारिक गाड़ी एक तेज रफ्तार डंपर से टकरा गई. यह दुर्घटना कलेक्टर बंगले के बाहर उस वक्त हुई जब वे अपने कार्यालय की ओर रवाना हो रही थीं.
गनीमत यह रही कि हादसे में कलेक्टर, उनका ड्राइवर और सुरक्षाकर्मी पूरी तरह से सुरक्षित हैं. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डंपर को जब्त कर लिया और चालक को हिरासत में ले लिया है. इसके साथ ही इस मामले की जांच शुरू कर दी है.
कब और कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के अनुसार, ये हादसा सोमवार (28 जुलाई) की सुबह करीब 10:30 बजे हुआ था, जब कलेक्टर नेहा मीणा अपने सरकारी बंगले से कार में बैठकर कार्यालय के लिए निकली ही रही थीं. जैसे ही कार ने अपने दाहिने मोड़ पर टर्न लेने लगी, सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने सीधे उनकी कार को टक्कर मार दी.
अधिकारी और पुलिस की प्रतिक्रिया
झाबुआ के एसपी पद्मविलोचन शुक्ला ने पुष्टि की कि कलेक्टर सुरक्षित हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार अपने बयान में उन्होंने बताया, "हादसे में गाड़ी को नुकसान जरूर पहुंचा, लेकिन गाड़ी में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं. हालांकि गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है."
हादसे की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई की गई और डंपर को जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अब यह पता लगा रही है कि डंपर चालक नशे में तो नहीं था या ट्रक के ब्रेक फेल तो नहीं हुए थे.
हादसे के बाद की कार्रवाई
डंपर को पुलिस थाने ले जाया गया है. चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. प्रशासन की ओर से अफसरों की सुरक्षा को लेकर भी नए दिशा-निर्देश जारी करने पर विचार किया जा रहा है ताकी ऐसे मामले दोबारा न हो सके.
You Might Also Like
दिल्ली में मंत्री, दिल अब भी एमपी में! शिवराज की सक्रियता के पीछे क्या है रणनीति?
भोपाल शिवराज सिंह चौहान भले ही अब केंद्र में कृषि मंत्री की भूमिका में हों, लेकिन उनकी चालें, मुस्कानें और...
भोपाल में पहली बार स्टंट मेनिया का धमाका, 30 जुलाई को लीजेंड्स करेंगे रोमांचक प्रदर्शन
भोपाल राजधानी में पहली बार रोमांच, रफ्तार और जिम्मेदारी तीनों का अनोखा संगम देखने को मिलेगा। विंग्गस फ्लाई हाई क्लब...
खरीफ फसल की बोवनी के लिए ‘साथी पोर्टल’ पर मानक बीज उपलब्ध: मंत्री कंषाना
भोपाल किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री ऐदल सिंह कंषाना ने कहा है कि प्रदेश में केंद्र सरकार के मापदंड...
जन्माष्टमी पर होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए प्रदेश के 10 शहरों को इंदौर की तर्ज पर विकसित किया जाएगा पर्यटन क्षेत्र के...