चप्पल पहन स्कूल आए बच्चों को सजा! शिक्षक ने क्लास में किया कैद, खुद चला गया घर

बोकारो
झारखंड के बोकारो से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां स्कूल की छुट्टी होने के बाद शिक्षक बच्चों को कक्षा में ही बंद कर घर चले गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला।
मामला जिले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत टीकाहारा पंचायत के ग्राम केरी में संचालित निजी स्कूल स्पेन पब्लिक स्कूल का है। बताया जा रहा है कि गुरुवार को स्कूल की छुट्टी होने के बाद 9 बच्चों को कक्षा में ही बंद कर शिक्षक घर चले गए। डेढ़ घंटे तक बच्चे कमरे में ही बंद रहे और भूखे प्यासे चिल्लाते रहे, लेकिन उनकी आवाज सुनने के लिए स्कूल में कोई नहीं था। छुट्टी के काफी देर बाद बच्चे जब घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने तलाश शुरू की। परिजन ढूंढते-ढूंढते जब स्कूल पहुंचे तो देखा कि सभी बच्चे कमरे में बंद हैं और बाहर से ताला लगा हुआ है। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ताला तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला। इस घटना से आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा काटा और शिक्षकों पर कार्रवाई की मांग करते हुए स्कूल में ताला लगा दिया। परिजनों का कहना है कि जब तक दोषी शिक्षकों पर कार्रवाई नहीं होती तब तक स्कूल में ताला लगा रहेगा।
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि बच्चे चप्पल पहनकर स्कूल गए थे। इस पर प्रिंसिपल मुनी कुमारी भड़क गई और सभी का चप्पल उतरवाकर एक कमरे में बंद कर दिया। साढ़े बारह बजे जब छुट्टी हुई तो बच्चों ने ताला खोलने की मांग की, लेकिन उनकी एक भी नहीं सुनी और सभी शिक्षक और प्रिंसिपल घर चले गये।
You Might Also Like
रोहिणी आचार्या का चिराग पर वार: एक भी विधायक नहीं, अफसोस किस बात का?
पटना, राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव की पुत्री रोहिणी आचार्या ने लोजपा (रामविलास) प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग...
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को जान से मारने की धमकी, अपराधी बोला- 24 घंटे में करूंगा शूट
पटना बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौघरी को हत्या की धमकी दी गई है। अपराधियों ने उनके समर्थक के नंबर पर...
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस में केस दर्ज
पटना पटना से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को जान से मारने की धमकी...
तेज प्रताप यादव का नया सियासी दांव: महुआ से लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव
पटना/वैशाली राष्ट्रीय जनता दल से निष्कासित पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में वैशाली जिले की...