रेव पार्टी कांड में फंसे पूर्व मंत्री के दामाद, पुणे से 7 गिरफ्तारियों से मचा सियासी भूचाल

पुणे
महाराष्ट्र के पुणे शहर में पुलिस ने एक फ्लैट में चल रही कथित 'ड्रग पार्टी' पर रविवार तड़के छापा मारकर 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे के दामाद प्रांजल खेवळकर भी शामिल हैं. इस मामले को लेकर सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गई है. सूत्रों ने पार्टी में एक महिला विधायक के पति की मौजूदगी का भी खुलासा किया है. कुख्यात सट्टेबाज निखिल पोपटानी के भी इस आयोजन से जुड़े होने की खबर है.
ड्रग्स, शराब और हुक्का पार्टी चल रही थी
पुलिस के अनुसार, यह छापा पुणे के पॉश इलाके खराड़ी में एक स्टूडियो अपार्टमेंट में मारा गया, जहां ड्रग्स, शराब और हुक्का पार्टी चल रही थी. क्राइम ब्रांच को गुप्त सूचना मिली थी कि यहां रेव पार्टी आयोजित की जा रही है. इसके बाद रविवार तड़के करीब 3:30 बजे छापा मारा गया.
ये लोग भी पकड़ाए
पुणे पुलिस के डिप्टी कमिश्नर (क्राइम) निखिल पिंगले ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि तलाशी के दौरान 2.7 ग्राम कोकीन जैसा पदार्थ, 70 ग्राम गांजा जैसा पदार्थ, एक हुक्का पॉट, हुक्का फ्लेवर और बीयर व शराब की बोतलें बरामद की गई हैं. उन्होंने बताया कि इस मामले में जिन 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें प्रांजल खेवळकर, निखिल पोपतानी, समीर सय्यद, श्रीपद यादव, सचिन भोम्बे, ईशा सिंह और प्राची शर्मा के नाम शामिल हैं.
इन सभी आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है और उन्हें मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है. जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.
राजनीतिक बयानबाजी शुरू
इस पूरे मामले पर राजनीतिक बयान भी आने लगे हैं. एनसीपी (शरद पवार गुट) के नेता एकनाथ खडसे ने कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और यह भी देखा जाना चाहिए कि क्या यह कार्रवाई किसी राजनीतिक साजिश के तहत की गई है.
गौरतलब है कि खडसे की बेटी रोहिणी खडसे एनसीपी (एसपी) महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष हैं. ऐसे में उनके पति की गिरफ्तारी को लेकर राजनीति गरमा गई है.
शिवसेना (उद्धव गुट) की नेता सुषमा अंधारे ने भी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह कार्रवाई उन लोगों के लिए संदेश है जो सरकार के खिलाफ बोलते हैं. फिलहाल पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपियों के मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
You Might Also Like
अहमदाबाद एयर इंडिया का बड़ा फैसला: प्लेन क्रैश पीड़ितों के 166 परिवारों को 25 लाख का मुआवजा
अहमदाबाद अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों के परिवारों को राहत देने की प्रक्रिया तेजी से...
गाजा में भुखमरी के बीच इजरायल का फैसला, तीन क्षेत्रों में रोकेगा सैन्य कार्रवाई
तेल अवीव इजरायल की सेना ने रविवार को कहा कि वह गाजा में बिगड़ती मानवीय स्थिति से निपटने के लिए...
भारत का सख्त रुख: नाटो के दबाव को खारिज किया, रूस से रिश्तों पर दो-टूक जवाब
नई दिल्ली रूसी तेल आयात को लेकर भारत पश्चिमी देशों के निशाने पर है। वे भारत की लगातार आलोचना कर...
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस में केस दर्ज
पटना पटना से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को जान से मारने की धमकी...