हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर का सूदखोरी अड्डा ढहा: बुलडोजर कार्रवाई में दफ्तर जमींदोज

रायपुर
सूदखोर और हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है. नगर निगम और पुलिस की टीम आज भाटागांव स्थित तोमर बंधुओं के ऑफिस पहुंची और बुलडोजर कार्रवाई की. दफ्तर को बिना नक्शा और अनाधिकृत रूप से निर्माण किया गया था. बताया जा रहा है कि इसी दफ्तर से तोमर बंधु सूदखोरी का कारोबार संचालित करते थे.
जानकारी के मुताबिक, फरार हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर अपनी पत्नी भावना तोमर के नाम से दफ्तर खोल रखा था. यहीं से वह और उसका भाई वीरेंद्र तोमर अवैध रूप से ब्याज पर पैसा देने का काम करते थे. दोनों आरोपी लंबे समय से फरार हैं.
कार्रवाई के लिए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. निगम की टीम ने दफ्तर से अंदर मौजूद सामान को बाहर निकालना शुरू कर दिया है. प्रशासनिक अमले की मौजूदगी में किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस की स्पेशल टीम ‘प्रहरी’ भी मौके पर मौजूद है.
सुशासन है तो चक्र सुदर्शन भी है : गृहमंत्री विजय शर्मा
तोमर बंधुओं के दफ्तर पर बुलडोजर एक्शन को लेकर गृहमंत्री विजय शर्मा का बयान सामने आया है. उन्होंने सोशल मीडया पोस्ट में कहा कि विष्णुदेव सरकार में “सुशासन है तो चक्र सुदर्शन भी है”, किसी मंत्री-मुख्यमंत्री के साथ फोटो खिंचवाने से कोई कानून से बड़ा नहीं बन जाता. अपराधी तोमर ने कई लोगों को पीड़ा पहुंचाई है.
डिप्टी सीएम साव ने कहा- बुलडोजर तो चलेगा, चाहे जितना बड़ा तुर्रम खां हो..
डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि बुलडोजर तो चलेगा. हम विपक्ष में थे तब भी स्पष्ट थे, आज जनसेवा के लिए शासन में हैं तब भी स्पष्ट हैं. तब माइक से अपराधियों और आताताईयों को बोलते थे, आज हमारे नगर निगम का बुलडोजर बोलता है. विष्णु के सुशासन में एक बात स्पष्ट है, कानून के ऊपर कोई नहीं है, चाहे जितना बड़ा तुर्रम खां हो. तोमर बंधु हों या जिहादी बंधु हों. आतंक का फन फैलाओगे तो फन कुचलने का हुनर भी “सुशासन सरकार” को मालूम है.
लंबे समय से तोमर बंधू फरार
बता दें कि रोहित और उसका भाई वीरेंद्र तोमर लंबे वक्त से फरार हैं, कोर्ट से दोंनों की गिरफ्तारी का भी वारंट जारी हो चुका है. दोनों भाइयों पर सूदखोरी, ममारपीट समेत कई गंभीर धाराओं में कई थानों में मामले दर्ज हैं. फरार भाईयों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. फरार हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर की पत्नी भावना उर्फ रुचि तोमर को पुलिस ने गिरफ्तार में लेकर पूछताछ की थी. पूछताछ में उसने कई राज उगले और कई प्रॉपर्टियों की जानकारी दी. पुलिस ने लग्जरी जैगुआर गाड़ी बरामद की थी. दरअसल कार का असल मालिक भिलाई निवासी मनोज कुमार वर्मा था. उसने तोमर बंधुओ से 5 साल पहले 300000 रुपए उधार लिए थे. इसके बदले में कार को गिरवी में तोमर बंदुओ रख लिया था. उधार लेने के बाद वह 8 लाख रुपए चुका चुका था. लेकिन इसके बाद भी तोमर बंधु उसकी लग्जरी कार वापस नहीं कर रहे थे.
वीरेंद्र तोमर की पत्नी हुई थी गिरफ्तार
हिस्ट्रीशीटर बदमाश वीरेंद्र तोमर की पत्नी शुभ्रा सिंह उर्फ नेहा को पुलिस ने एक्सटार्सन, कर्जा एक्ट, यू-ट्यूबर और उसके कैमरामैन को बंधक बनाकर मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. यू-ट्यूबर और उसके कैमरामैन से मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने और दो अन्य को भी गिरफ्तार किया था. मामले में दिल्ली की एक महिला और मध्यप्रदेश का एक व्यक्ति शामिल था.
You Might Also Like
छत्तीसगढ़ में हेल्थकेयर बूस्ट: मुख्यमंत्री साय ने जताई स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार की प्रतिबद्धता
रायपुर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज राजधानी रायपुर के कमल विहार सेक्टर-11ए में मेडिश्योर हॉस्पिटल का शुभारंभ किया।...
बिल्हा ने देशभर में बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान – स्वच्छता में देशभर में प्रथम, ‘मन की बात’ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की सराहना
रायपुर, छत्तीसगढ़ की नगर पंचायत बिल्हा ने स्वच्छता के क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए स्वच्छता सर्वेक्षण 2024–25 में...
कुतुब मीनार से ऊँचा जैतखाम सतनामी समाज का गौरव है: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
रायपुर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज राजधानी रायपुर के मेडिकल कॉलेज स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में आयोजित सतनामी...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ में बिल्हा की मातृशक्ति का उल्लेख – छत्तीसगढ़ की मातृशक्ति की स्वच्छता पहल को राष्ट्रीय मंच पर मिली पहचान
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बोले – यह हर छत्तीसगढ़वासी के लिए गर्व का क्षण रायपुर, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने...