प्रदेशभर में एक ही पाली में हुई आरओ-एआरओ परीक्षा, 2382 केंद्रों पर कड़ी निगरानी

लखनऊ
यूपी के सभी जिलों में रविवार को आरओ-एआरओ परीक्षा एक साथ आयोजित की गई। यह पहली बार है कि यह परीक्षा सिर्फ एक पाली में कराई गई। हर परीक्षा केंद्र में केंद्र व्यवस्थापक के अलावा दो मजिस्ट्रेट तैनात किए गए। परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक चली। इसके लिए प्रदेश के सभी 75 जिलों में 2382 केंद्र बनाए गए थे।
परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे परीक्षार्थी
इससे पहले परीक्षार्थी तय समय पर परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे। 9.30 बजे की परीक्षा के लिए गेट से एंट्री 8.30 बजे से शुरू की गई। सभी केंद्रों पर फेस रिकग्नीशन, बायोमेट्रिक सत्यापन और कड़ी तलाशी के बाद ही परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया।
अमेठी में 5376 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की समीक्षा अधिकारी (आरओ) और सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) परीक्षा रविवार सुबह से जिले के 13 केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गई है। एक पाली में हो रही इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थी सुबह 8 बजे से ही केंद्रों पर जुटने लगे। सभी केंद्रों पर फेस रिकग्नीशन, बायोमेट्रिक सत्यापन और कड़ी तलाशी के बाद ही परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया जा रहा है।
जिले भर के 13 परीक्षा केंद्रों पर 5376 अभ्यर्थियों की बैठने की व्यवस्था की गई है। केंद्रों के बाहर महिला और पुरुष कांस्टेबलों की अलग-अलग टीमें तैनात हैं। परीक्षार्थियों के सामान के लिए काउंटर बनाए गए हैं और फोटोस्टेट की दुकानें बंद रखी गई हैं। प्रवेश से पहले सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में गहन तलाशी ली जा रही है।
डीआईओएस डॉ. राजेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि सभी केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, प्रशिक्षित कक्ष निरीक्षक, पुलिस बल और मोबाइल सचल दल की तैनाती की गई है। हर गतिविधि पर जिला मुख्यालय स्थित मॉनिटरिंग सेल से लाइव नजर रखी जा रही है।
परीक्षार्थी भी पूरी सजगता के साथ केंद्रों पर पहुंचे। लाइन में लगे अभ्यर्थी हाथ में प्रवेश पत्र और आईडी लेकर शांतिपूर्वक प्रवेश की प्रक्रिया से गुजरते रहे। कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, मोबाइल या ब्लूटुथ आदि केंद्र में नहीं ले जाने दिया जा रहा है।
बाराबंकी के 23 केंद्रो में हो रही है परीक्षा
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित आरओ-एआरओ (समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी) परीक्षा रविवार को जिले के 23 परीक्षा केंद्रों पर सकुशल प्रारंभ हुई। परीक्षा केंद्रों पर सुबह 8:00 बजे से परीक्षार्थियों का प्रवेश प्रारंभ हुआ, जिसमें बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट जांच के बाद ही उन्हें अंदर प्रवेश दिया गया।
शहर स्थित जीआईसी, जीजीआईसी समेत कुल 23 केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित की जा रही है। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर दो-दो मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल भी तैनात है, परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और सभी केंद्रों पर निगरानी रखी जा रही है।
लखनऊ के 129 केंद्रों पर हुई परीक्षा
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा 2023 रविवार को आयोजित की जाएगी। परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे तक चलेगी। इससे पूर्व डीएम विशाख जी एवं संयुक्त पुलिस आयुक्त बबलू कुमार ने शहर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों और चारबाग रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। बता दें कि 129 केंद्रों पर 61,512 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा।
निरीक्षण के दौरान अधिकारी बप्पा नारायण वोकेशनल गर्ल्स इंटर कॉलेज, एपी सेन मेमोरियल गर्ल्स पीजी कॉलेज और एमजी काॅन्वेंट स्कूल पहुंचे। अधिकारियों ने बताया कि प्रत्येक केंद्र पर करीब 480 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। डीएम ने केंद्रों पर स्थापित कंट्रोल रूम और सीसीटीवी कैमरों की जांच की और निगरानी एवं रिकॉर्डिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
डीएम ने चारबाग रेलवे स्टेशन पर बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु मोबाइल टॉयलेट, हेल्पडेस्क और भीड़ नियंत्रण की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि स्टेशन और बस अड्डों पर ट्रेनों की समय सारणी, परीक्षा केंद्रों की जानकारी और रैन बसेरों की लोकेशन स्पष्ट रूप से उपलब्ध कराई जाए। एआरएम रोडवेज को निर्देशित किया गया कि पीए सिस्टम के माध्यम से बसों की रूटवार जानकारी का नियमित अनाउंसमेंट कराया जाए। रैन बसेरों और शेल्टर होम का भी निरीक्षण किया।
परीक्षा की तैयारियों के मद्देनजर मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने आयुक्त सभाकक्ष में डीएम, संयुक्त पुलिस आयुक्त बबलू कुमार समेत केंद्र व्यवस्थापकों व नोडल अफसरों संग बैठक की। उन्होंने कहा कि बस व रेलवे स्टेशनों पर हेल्प डेस्क बनाते हुए मेडिकल व एंबुलेंस की व्यवस्था की जाए।
सुल्तानपुर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई आरओ-एआरओ परीक्षा
जिले में रविवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आरओ-एआरओ (समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी) परीक्षा का आयोजन शुरू हुआ। सुबह 9 बजे से पहले ही 34 परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की लंबी कतारें लग गईं। अभ्यर्थी समय से पहले पहुंचकर अपनी बायोमेट्रिक जांच और सत्यापन प्रक्रिया में लगे रहे। परीक्षा में 15384 अभ्यर्थी हिस्सा ले रहे हैं।
परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। प्रत्येक केंद्र पर पुलिसकर्मी, महिला पुलिस, टीचिंग स्टाफ व मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी। गेट पर प्रवेश से पहले छात्रों की गहन तलाशी ली गई। किसी को भी केंद्र के भीतर मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच या किसी अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने की अनुमति नहीं दी गई। परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू रही।
डीएम कुमार हर्ष व एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने कई केंद्रों पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और अधिकारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा कराई जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो सके। परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से चल रही है। जिला प्रशासन की निगरानी में आरओ-एआरओ परीक्षा को पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने की कोशिश की जा रही है।
You Might Also Like
अलीगढ़ में पंचायत चुनाव का बिगुल, 852 प्रधान समेत 2,000 से ज्यादा पदों पर वोटिंग
अलीगढ़ जिले में इस बार 852 ग्राम प्रधान, 1142 क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) व 46 जिला पंचायत सदस्य के पदों...
योगी आदित्यनाथ कैबिनेट से मानसून सत्र को मंजूरी मिलने के बाद विधानसभा सचिवालय ने कार्यवाही को लेकर तैयारी तेज
लखनऊ प्रदेश विधानमंडल (विधानसभा और विधान परिषद) का मानसून सत्र 11 अगस्त से शुरू होगा। सदन की कार्यवाही पूर्वांहन 11...
हाईटेंशन तार बना मौत का फंदा: मां-बेटे की मौके पर ही दर्दनाक मौत
जौनपुर थाना जफराबाद क्षेत्र के उत्तरगांवा गांव में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब धान की रोपाई कर रहे मां-बेटे...
पिकनिक की खुशी मातम में बदली: नहाते वक्त बांध में डूबा धर्मेंद्र, 13 घंटे बाद मिला शव
झांसी रविवार सुबह करीब 6 बजे सुकुवां ढुकुवां बांध से पिकनिक मनाने गए युवक धर्मेंद्र अहिरवार का पुलिस ने शव...