इलेक्ट्रिक कार पर भी सब्सिडी का तोहफा: सरकार का बड़ा ऐलान, लाखों की होगी बचत

हरियाणा
इलेक्ट्रिक व्हीकल पर केंद्र सरकार के साथ कई राज्य भी सब्सिडी ऑफर कर रही हैं। इस लिस्ट में हरियाणा का नाम भी शामिल है। दरअसल, आप इस राज्य में रहते हैं तब इलेक्ट्रिक कार खरीदने में बड़ा फायदा मिलने वाला है। दरअसल, हरियाणा सरकार 40 लाख रुपए से कम कीमत वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियों (EVs) पर फिर से सब्सिडी देने की तैयारी कर रही है। अभी राज्य में केवल 40 लाख रुपए से ऊपर की कीमत वाली इलेक्ट्रिक कारों पर ही सब्सिडी मिलती है, जिसकी वजह से शहरों और कस्बों में रहने वाले बहुत से आम लोग इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीद नहीं रहे थे। अब नई सब्सिडी लागू होती है, तो सस्ती इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में भी इजाफा होगा।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, इंडस्ट्री और कमर्शियल मिनिस्टर राव नरबीर सिंह ने एक मीटिंग के दौरान अधिकारियों को मौजूदा नियमों में बदलाव करने का निर्देश दिया। उन्होंने जोर दिया कि सब्सिडी का फायदा सिर्फ महंगे इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने वाले कुछ खास लोगों के साथ उन लोगों को मिलना चाहिए जो ज्यादा संख्या में व्हीकल खरीदते हैं। हालांकि, सब्सिडी कब से शुरू होगी, इसकी तारीख नहीं बताई गई है। उम्मीद है कि इसका फायदा सस्ती इलेक्ट्रिक गाड़ियों को खरीदने वालों को मिलेगा।
हरियाणा इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी 2022 के तहत 15 लाख से 40 लाख रुपए के बीच के इलेक्ट्रिक व्हीकल पर 15% की सब्सिडी (अधिकतम 6 लाख रुपए तक) मिलती थी। यह पॉलिसी 31 मार्च 2024 को खत्म हो गई थी, जिससे कम और मध्यम कीमत वाले मॉडल बिना सब्सिडी के रह गए और 40 लाख रुपए से ऊपर के वाहनों पर सब्सिडी जारी रही। अब ऐसा लग रहा है कि यह सब्सिडी जल्द ही फिर से शुरू होगी। सब्सिडी में ऐसे बदलाव होंगे जो कम लागत वाले इलेक्ट्रिक ट्रांसपोर्ट पर ज्यादा ध्यान देंगे।
नई योजना में इलेक्ट्रिक स्कूटर और थ्री-व्हीलर जैसे व्हीकल को ज्यादा अहमियत दी जा सकती है। ये व्हीकल महंगी इलेक्ट्रिक कारों की तुलना में डेली ट्रांसपोर्टेशन के लिए ज्यादा जरूरी हैं। यानी कि लोग रोजाना के आने-जाने के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर या थ्री-व्हीलर का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। जबकि महंगी कारें हर किसी के बस की बात नहीं होतीं। सरकार चाहती है कि ऐसी नीतियां बनें जिनसे आम लोगों को फायदा हो। अप्रैल से जून 2025 के बीच भारत में 5,30,386 इलेक्ट्रिक गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन हुआ, जो पिछले साल से 34% ज्यादा है। पिछले साल अप्रैल से जून के बीच 3,96,719 यूनिट्स बिकी थीं। इसका मतलब है कि लोग अब इलेक्ट्रिक गाड़ियों को पसंद कर रहे हैं।