सम्राट चौधरी पर राबड़ी देवी का हमला: लगाया लड़कियों से छेड़छाड़ और गुंडई का आरोप

पटना
बिहार के चुनावी मौसम में एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच एक बयान में राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री रबड़ी देवी ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पर आरोप लगाया और कहा, "वह बोरिंग रोड के चौराहे पर बैठकर लड़कियों को छेड़ते थे." उन्होंने आरोप लगाया, "वो (सम्राट चौधरी) बोरिंग रोड पर बैठकर बच्चों के साथ गुंडई करते थे." इस पर डिप्टी सीएम ने भी प्रतिक्रिया दी और कहा, "राबड़ी देवी मेरी मां जैसी हैं."
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के बयान पर बीजेपी विधायक और बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा, "राबड़ी देवी तो मेरी मां की तरह हैं. उनको पीड़ा तो होगी ही. उनके पति को कोर्ट ने अपराधी घोषित किया है. बेटा भी हार के डर से तरह-तरह के बहाने बना रहे हैं. इसलिए राबड़ी देवी को पीड़ा है."
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने इससे पहले दावा किया कि एनडीए (जेडीयू-बीजेपी गठबंधन) उनके बेटे तेजस्वी यादव की हत्या की साजिश रच रहा है, ताकि उन्हें चुनावी मुकाबले से बाहर किया जा सके.
तेजस्वी को खत्म करने की जेडीयू और बीजेपी की साजिश- राबड़ी देवी
एक इंटरव्यू में राबड़ी देवी ने कहा, "तेजस्वी की हत्या की कोशिश की जा रही है. बिहार में वैसे भी रोज हत्या हो रही है, तो एक और सही. किसके कहने पर? जेडीयू और बीजेपी की साजिश है. ये चाहते हैं कि तेजस्वी को खत्म कर दिया जाए, ताकि वो इनसे सवाल न पूछ सके, चुनाव में चुनौती न दे सके."
तेजस्वी यादव पर 2 से 4 बार जानलेवा हमले हुए- राबड़ी देवी
राबड़ी देवी ने यह भी दावा किया कि पहले भी तेजस्वी यादव पर 2 से 4 बार जानलेवा हमले हो चुके हैं. उन्होंने कहा, "एक बार तो एक ट्रक ने तेजस्वी की गाड़ी को टक्कर मारने की कोशिश की थी, लेकिन भगवान की कृपा से वो बच गए."
यह बयान उस घटना के बाद आया है, जब हाल ही में बिहार विधानसभा में सत्ता पक्ष के कुछ विधायक तेजस्वी यादव की ओर बढ़ते नजर आए. राबड़ी देवी ने इसे भी साजिश का हिस्सा बताया और कहा कि उनके बेटे की जान को असली खतरा है.
You Might Also Like
झारखंड : देवघर में कांवड़ियों की बस ट्रक से टकराई, 18 की मौत, जल चढ़ाने आए थे श्रद्धालु
देवघर झारखंड के देवघर जिले में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. यहां बस और ट्रक में टक्कर हो गई....
IRCTC को FY25 में मिली 6,645 खाने की शिकायतें, 1,341 मामलों में लगा जुर्माना
नई दिल्ली भारतीय रेल (Indian Railways) की ट्रेनें तो अक्सर देरी से चलती ही है। साथ ही इसमें मिलने वाले...
प्रदेश के 17 सरकारी विश्वविद्यालयों में पढ़ाई की जिम्मेदारी केवल 276 असिस्टेंट प्रोफेसर पर
भोपाल राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) को सबसे पहले लागू करने का दावा करने वाले मध्यप्रदेश में 17 सरकारी विश्वविद्यालयों में...
अबाबील मिसाइल टेस्ट में पाकिस्तान की बड़ी नाकामी, अग्नि-5 की कॉपी बनाना पड़ा भारी
नई दिल्ली भारत से नकल में पीछे नहीं रहने वाले पाकिस्तान के वैज्ञानिक और इंजीनियर बैलेस्टिक मिसाइल नहीं बना पा...