ekhulasa.com :: Hindi News Portal > हरियाणा CET परीक्षा के लिए रेलवे विशेष ट्रेनें चलाएगा — सुविधा और टाइमिंग जल्द जारी
हरियाणा CET परीक्षा के लिए रेलवे विशेष ट्रेनें चलाएगा — सुविधा और टाइमिंग जल्द जारी
admin2 days ago
posted on

अंबाला
हरियाणा में शनिवार और रविवार को होने वाली सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) को लेकर प्रदेश में सभी निजी व सरकारी स्कूलों (Haryana School Closed) में छुट्टी रहेगी।
इसके अलावा 26 व 27 जुलाई को सीईटी (ग्रुप-सी) को लेकर उत्तर रेलवे द्वारा स्पेशल रेलगाड़ियों (Haryana Special Train) का संचालन किया है। इसके तहत चंडीगढ़-सहारनपुर के लिए 26 जुलाई को ट्रेन चलेगी।
चंडीगढ़ से प्रस्थान दोपहर सवा एक बजे, चंडीगढ़ से प्रस्थान साम 7.15 बजे तक, 27 जुलाई चंडीगढ़ से प्रस्थान सवा एक बजे, चंडीगढ़ से प्रस्थान 19.15 बजे और चंडीगढ़ -करनाल 26 जुलाई, समय दोपहर डेढ़ बजे, चंडीगढ़ से प्रस्थान शाम सात बजे, 27 जुलाई चंडीगढ़ से प्रस्थान दोपहर डेढ़ बजे, चंडीगढ़ से प्रस्थान शाम सात बजे रहेगा।
admin