पंजाब में धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी रोकने को नया कानून, जनता से सुझाव लेगी 15 सदस्यीय कमेटी

चंडीगढ़
पंजाब में धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी की घटनाओं को रोकने के लिए भगवंत मान सरकार एक नया और सख्त कानून बनाने जा रही है। इस कानून का मसौदा तैयार करने के लिए विधानसभा में बनाई गई 15 सदस्यीय सिलेक्ट कमेटी ने सोमवार को अपनी पहली बैठक की। कमेटी ने फैसला किया है कि कानून को प्रभावी बनाने के लिए आम जनता से भी सुझाव लिए जाएंगे।
कमेटी के चेयरमैन और आम आदमी पार्टी के विधायक डॉ. इंदरबीर सिंह निज्जर ने बैठक के बाद बताया कि कमेटी 6 महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट तैयार करके विधानसभा स्पीकर को सौंप देगी। उन्होंने कहा कि कानून बनाने के लिए आम जनता से ईमेल, वॉट्सऐप और डाक के जरिए सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे। इसकी पूरी रणनीति अगली बैठक में तय की जाएगी, जो मंगलवार दोपहर 2:30 बजे होगी।
सोमवार को हुई पहली बैठक में 13 सदस्य शामिल हुए। डॉ. निज्जर ने कहा कि कमेटी की योजना हर हफ्ते बैठक करने की है और जरूरत पड़ने पर एक सब-कमेटी भी बनाई जाएगी। उन्होंने कहा, “हमारी कोशिश यही रहेगी कि कानून बनाने में जो भी कमियां पहले रह गई थीं, उन्हें इस बार दूर किया जाए।”
इस 15 सदस्यीय कमेटी में सत्ताधारी ‘आप’ के अलावा कांग्रेस और अन्य दलों के विधायक, पूर्व मंत्री और शिक्षाविद भी शामिल हैं। डॉ. निज्जर ने यह भी कहा कि पंजाब के 117 में से कोई भी विधायक अगर सुझाव देना चाहता है तो वह भी दे सकता है, ताकि एक सर्वसम्मति से मजबूत कानून बनाया जा सके।
You Might Also Like
भोपाल ड्रग रैकेट: यासीन-शाहवर गैंग से जुड़ा बदमाश ‘भूरी’ गिरफ्तार
भोपाल मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के मादक पदार्थ तस्करों की कमर तोड़ने के लिए क्राइम ब्रांच लगातार कार्रवाई कर...
यात्रियों को मिली नई ट्रेन सुविधा: रेल मंत्री ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर दी जानकारी
रायपुर, छत्तीसगढ़ को रेल सेवाओं के क्षेत्र में एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है। भारत सरकार के रेल...
GST कलेक्शन ₹1.96 लाख करोड़ के पार, पिछले साल की तुलना में जबरदस्त बढ़त
नईदिल्ली केंद्र सरकार ने जुलाई महीने के जीएसटी कलेक्शन के आंकड़े जारी कर दिए हैं। बीते जुलाई में जीएसटी कलेक्शन...
भोपाल-इटारसी-बीना सेक्शन में चौथी रेल लाइन का सर्वे शुरू
भोपाल रेलवे यातायात को सुगम, तेज और प्रभावी बनाने की दिशा में भोपाल मंडल के अंतर्गत इटारसी-भोपाल-बीना खंड पर चौथी...