हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 2 IAS और 44 HCS अधिकारियों के तबादले

चंडीगढ़ 

हरियाणा सरकार ने दो आईएएस और 44 एचसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। आईएएस अधिकारी निशा को उनकी ड्यूटी के अतिरिक्त पंचकूला जिला परिषद का सीईओ और आईएएस अधिकारी दीपक बाबूलाल को कैथल नगर आयुक्त की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह आदेश पत्र हरियाणा कार्मिक विभाग के उप सचिव ने जारी किए हैं।

आईएएस अधिकारी निशा के पास वर्तमान में अतिरिक्त उपायुक्त सह जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी, पंचकूला और दीपक बाबूलाल के पास अतिरिक्त उपायुक्त सह जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी, कैथल की जिम्मेदारी है। इसी तरह एचसीएस अधिकारी नरेंद्र पाल मलिक को मुख्यमंत्री की घोषणाओं के लिए ओएसडी लगाया गया है। राजीव प्रसाद को हरियाणा विधानसभा का सचिव की जिम्मेदारी मिली है।  

सरकार ने कई जिलों में एसडीएम, जिला नगर आयुक्त और सिटी मजिस्ट्रेट बदल दिए हैं। आबकारी एवं कराधान विभाग के फ्लाइंग स्कवायड ऑफिसर नरेंद्र मलिक को सीएम घोषणाओं के क्रियान्वयन की मानीटरिंग के लिए मुख्यमंत्री का ओएसडी नियुक्त किया गया है। सहकारी चीनी मिल करनाल के प्रबंध निदेशक राजीव प्रसाद को सरकार ने हरियाणा विधानसभा का सचिन बनाया है।

मॉडल संस्कृति स्कूल की अतिरिक्त निदेशक ममता को हरियाणा टूरिज्म डेवलपमेंट कारपोरेशन का महाप्रबंधक नियुक्त किया गया है। ममता की नियुक्ति आशुतोष राजन के स्थान पर की गई है। उन्हें अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) टूरिज्म डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार एचसीएस सुशील कुमार को जिला नगर आयुक्त झज्जर लगाया गया है।

एचसीएस पूजा चावरिया अतिरिक्त निदेशक ग्रामीण विकास विभाग, अजय चोपड़ा एसडीएम लोहारू, गौरव कुमार सेकेंडरी शिक्षा विभाग में अतिरिक्त निदेशक, एकता चोपड़ा को एडिशनल सीईओ फरीदाबाद मेट्रोपालिटिन विकास अथॉरिटी नियुक्त किया गया है।

प्रदीप अहलावत अतिरिक्त निदेशक टाउन एंड कंट्री प्लानिंग, जितेंद्र कुमार-टू अतिरिक्त निदेशक हिपा गुरुग्राम, सुमित कुमार सीईओ जिला परिषद गुरुग्राम, विजय सिंह संयुक्त निदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं शोध विभाग, भूपेंद्र सिंह संयुक्त निदेशक तकनीकी शिक्षा विभाग, सुरेंद्र सिंह-3 को जोनल प्रशासक एचएसएएमबी हिसार नियुक्त किया गया है।

एचसीएस अदिति एमडी शुगर मिल करनाल, सोनू राम विजिलेंस विभाग में डिप्टी सचिव, राहुल मित्तल महाप्रबंधक हरियाणा रोडवेज हिसार, एचसीएस प्रितपाल सिंह मोठसरा गुरुग्राम नगर निगम में संयुक्त आयुक्त, मनोज कुमार-1 एसडीएम बावल, मनोज कुमार-2 सीईओ जिला परिषद भिवानी, सुरेश कुमार एसडीएम रेवाड़ी, सुरिंदर सिंह एसडीएम रतिया, उदय सिंह सीईओ जिला परिषद महेंद्रगढ़, रणबीर सिंह जिला निगम आयुक्त महेंद्रगढ़, संदीप कुमार एमडी शुगर मिल पानीपत, दिलबाग सिंह संयुक्त निदेशक स्टेट ट्रांसपोर्ट, जितेंद्र जोशी संयुक्त आयुक्त नगर निगम फरीदाबाद, अमित कुमार-2 सीईओ जिला परिषद करनाल और रविंद्र मलिक को संयुक्त आयुक्त नगर निगम गुरुग्राम की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

एचसीएस अमित मान को जिला रजिस्ट्रार फर्म एवं सोसायटी गुरुग्राम, दिवीजा एमडी शुगर मिल पलवल, मंगल सेन सिटी मजिस्ट्रेट महेंद्रगढ़, देवेंद्र शर्मा एस्टेट ऑफिसर एचएसवीपी पानीपत, नमिता कुमार सीटीएम झज्जर, आशीष देशवाल संयुक्त निदेशक अर्बन लोकल बाडी, एचसीएस लोकेश संयुक्त आयुक्त नगर निगम मानेसर, विश्वनाथ एसडीएम जगाधरी, प्रीती रावत सिटी मजिस्ट्रेट चरखी दादरी, मनजीत कुमार जीएम रोडवेज नूंह, हिमांशु चौहान सिटी मजिस्ट्रेट नूंह, मोनिका रानी सिटी मजिस्ट्रेट जींद, आशीष कुमार सिटी मजिस्ट्रेट कुरुक्षेत्र तथा जितेंद्र कुमार को सिटी मजिस्ट्रेट रेवाड़ी के पद पर तैनात किया गया है।

 

 

admin
the authoradmin