कांच की चीजें गिफ्ट में देना शुभ या अशुभ? जानें इससे जुड़ी जरूरी वास्तु बातें

आप में से बहुत से लोगों ने कभी न कभी किसी न किसी को कोई गिफ्ट तो जरूर दिया होगा। वहीं, बहुत से लोग तो ऐसे होंगे जिन्होंने गिफ्ट में कांच से जुड़ी कोई वस्तु भेंट की होगी। वास्तु शास्त्र में गिफ्ट में क्या देना चाहिए और क्या नहीं देना चाहिए इसके बारे में विस्तार से बताया गया है। इसके साथ ही, कांच की चीजों को उपहार में देना सही है या गलत इसका वर्णन भी वास्तु शास्त्र में मौजूद है। ऐसे में आज जानेंगे कि उपहार में कांच की चीजें गिफ्ट में दे सकते हैं या नहीं।
अक्सर जब भी किसी को गिफ्ट देना होता है लोग ग्लास आइटम्स जैसे कि कांच के बर्तन, क्रिस्टल फूलदान, डिज़ाइनर मिरर आदि चीजों को चुनते हैं। जहां एक ओर ऐसी वस्तुएं गिफ्ट में देने के लिए बेहतरीन मानी जाती हैं क्योंकि यह सुंदर दिखने के साथ-साथ यूजफुल भी होती हैं लेकिन आपको बता दें, वास्तु शास्त्र में कांच की चीजों को उपहार में देने की मनाही है।
दरअसल वास्तु शास्त्र के अनुसार हर धातु किसी न किसी प्रवृत्ति को दर्शाती है। ठीक ऐसे ही कांच दर्शाता है खंडित होने को। कांच एक ऐसी वस्तु है जिसके साथ अगर ज़रा भी लापरवाही की जाए तो यह जल्दी टूट जाती है। इसके अलावा, समय के साथ कांच पर निशान पड़ने शुरू हो जाते हैं… कांच की यही प्रवृत्ति घर-परिवार पर भी गहरा असर डालती है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर किसी को कांच की चीजें गिफ्ट में दी जाए तो कांच की प्रवृत्ति के प्रभाव से परिवार के सदस्यों के बीच रिश्ते बहुत कमजोर होते हैं और हल्की से विवाद पर भी रिश्ते बिखर कर टूट सकते हैं। वास्तु शास्त्र में ऐसा माना जाता है कि ग्लास आइटम्स गिफ्ट करने से उपहार देने वाले और लेने वाले दोनों के यहां क्लेश बढ़ता है।
ग्लास आइटम्स गिफ्ट करने से पारिवारिक अशांति में वृद्धि होती है और अशुभता घर में आनी शुरू हो जाती है। ग्लास आइटम्स गिफ्ट करने का एक प्रभाव यह भी देखने को मिलता है कि व्यक्ति पर नकारात्मक ऊर्जा बहुत जल्दी हावी होने लगती है क्योंकि कांच वो वस्तु है जो नकारात्मक शक्तियों को अपनी तरफ आकर्षित करने का काम करती है।
You Might Also Like
बुधवार 06 अगस्त 2025 बदल जाएगी इन राशियों की किस्मत
मेष राशि- वर्कप्लेस पर सीनियर्स का दबाव महसूस हो सकता है। किसी नए काम की जिम्मेदारी मिल सकती है। निवेश...
रक्षाबंधन के बाद पुरानी राखी का करें ये शुभ उपयोग
इस साल रक्षाबंधन का त्योहार 9 अगस्त को मनाया जाएगा. अक्सर लोगों को एक कंफ्यूजन होता है कि रक्षाबंधन पर...
05 अगस्त मंगलवार 2025, सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य
मेष राशि- आज का दिन आपकी अपने स्वयं के भीतर की एक बड़ी समझ हासिल करने का अवसर लाएगा। यह...
लंका दहन के समय एक घर छोड़ दिया था हनुमानजी ने
मेघनाथ ने श्रीहनुमानजी को रावण के सामने लाकर खड़ा कर दिया। हनुमानजी ने देखा कि राक्षसों का राजा रावण बहुत...