नई दिल्ली
बुधवार 16 जुलाई को आईसीसी ने इंग्लैंड की टीम के खाते में से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप यानी डब्ल्यूटीसी के 2 अंक काट लिए। इसका नुकसान इंग्लैंड की टीम को पॉइंट्स टेबल में उठाना पड़ा, क्योंकि टीम को एक पायदान नीचे खिसकना पड़ गया है। लॉर्ड्स में भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में स्लो ओवर रेट के कारण इंग्लैंड की टीम के दो WTC पॉइंट्स काटे गए हैं। इसके अलावा बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली टीम पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया है। इंग्लैंड ने यह मैच 22 रन के करीबी अंतर से जीता था। इंग्लैंड को हुए इस नुकसान के बाद WTC की पॉइंट्स टेबल क्या है, भारतीय टीम किस पायदान पर है? ये जान लीजिए।
ICC के फाइन के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 में इंग्लैंड के खाते में पॉइंट्स 24 से घटकर 22 हो गए हैं। इस कारण उसका जीत प्रतिशत (पीसीटी) 66.67 प्रतिशत से घटकर 61.11 प्रतिशत हो गया है। श्रीलंका को इसका फायदा मिला, जिसका प्रतिशत 66.67 है और वह इंग्लैंड को पीछे छोड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। ऑस्ट्रेलिया अब तक अपने तीनों मैच जीतकर 100 प्रतिशत अंकों के साथ डब्ल्यूटीसी तालिका में शीर्ष पर है, जबकि भारत का जीत प्रतिशत 33.33 है और टीम पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है।
बांग्लादेश की टीम पांचवें पायदान पर है, जिसका जीत प्रतिशत 16.670 है। हालांकि, टीम ने कोई मैच नहीं जीता है, बल्कि उनका एक मैच ड्रॉ रहा था, जिसके लिए आपको चार पॉइंट्स मिलते हैं। वेस्टइंडीज की टीम इस पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है, जिसका खाता नहीं खुला है। वहीं, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड दो अन्य टीमें पॉइंट्स टेबल में अभी कहीं नहीं हैं, क्योंकि दोनों ने अभी तक इस नए चक्र में एक भी टेस्ट मुकाबला नहीं खेला है। पाकिस्तान का तो हाल फिलहाल में कोई टेस्ट मैच ही शेड्यूल नहीं है।
पोजिशन टीम मैच खेले जीत हार ड्रॉ अंक जीत प्रतिशत
1. ऑस्ट्रेलिया 3 3 0 0 36 100
2. श्रीलंका 2 1 0 1 16 66.670
3. इंग्लैंड 3 2 1 0 24 61.110
4. भारत 3 1 2 0 12 33.330
5. बांग्लादेश 2 0 1 1 4 16.670
6. वेस्टइंडीज 3 0 3 0 0 0
You Might Also Like
डिजिटल इंडिया में बढ़ता डिजिटल खतरा: 4 साल में साइबर क्राइम के मामले चार गुना बढ़े
नई दिल्ली डिजिटल इंडिया के युग में साइबर अपराधों में तेजी से वृद्धि हो रही है. गृह मंत्रालय द्वारा संसद...
बुमराह को पीछे छोड़ सिराज छाए, बने नंबर-1 एशियाई गेंदबाज
नई दिल्ली इंडिया वर्सेस इंग्लैंड 5 मैच की टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान...
WCL में भारत से करारी हार, बौखलाए पाकिस्तान ने देश के नाम पर जारी किया अजीब फरमान
कराची पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने विश्व चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (डब्ल्यूसीएल) में भारतीय खिलाड़ियों के 'पाकिस्तान चैंपियंस' के खिलाफ खेलने...
खेल मंत्री सारंग ने किया राज्य सीनियर फिडे रेटेड चेस चैंपियनशिप का शुभारंभ
भोपाल खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने मध्यप्रदेश राज्य सीनियर फिडे रेटेड शतरंज चैंपियनशिप, 2025 का शुक्रवार...