DAVV में CUET PG के जरिए प्रवेश की प्रक्रिया के पहले चरण में 977 सीटें खाली रह गई, मिलेगा दूसरा मौका

इंदौर
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV) के अध्ययनशालाओं में CUET PG के जरिए प्रवेश की प्रक्रिया के पहले चरण में कम विद्यार्थियों की भागीदारी के चलते 24 सिलेबस में 977 सीटें खाली रह गई हैं।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने अब दूसरे चरण की काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसमें 1300 से अधिक विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। दूसरे चरण के लिए 11 जुलाई से चॉइस फिलिंग की जाएगी, जो 15 जुलाई तक चलेगी।
पहले चरण में कम रही भागीदारी
CUET PG परीक्षा में करीब 86,000 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था, लेकिन DAVV में काउंसलिंग के पहले चरण में केवल 1450 विद्यार्थियों ने आवेदन किया। इनमें से केवल 465 विद्यार्थियों ने दस्तावेज सत्यापन कराया और 6 जुलाई तक फीस जमा की। यह आंकड़ा विश्वविद्यालय की 1435 सीटों में केवल 45 से 51 प्रतिशत ही भरने में सफल रहा।
मेजर कोर्सेस में भी सीटें खाली
विशेष रूप से MBA कोर्सेस में कम उपस्थिति ने विभागों की चिंता बढ़ा दी है। MBA ई-कॉमर्स, मीडिया मैनेजमेंट, मार्केटिंग मैनेजमेंट, टूरिज्म, हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन जैसे कोर्स में 42 से 69 तक सीटें खाली हैं। विश्वविद्यालय का कहना है कि अब दूसरे चरण से उन्हें सीट भरने की उम्मीद है।
कोर्सवार रिक्त सीटें इस प्रकार हैं-
सिलेबस खाली सीटें
MBA मीडिया मैनेजमेंट 41
ई-कॉमर्स 42
फाइनेंशियल एडमिनिस्ट्रेशन 44
ह्यूमन रिसोर्स 69
मार्केटिंग मैनेजमेंट 59
एडवरटाइजिंग और PR 37
टूरिज्म 36
फारेन ट्रेड 46
बिजनेस एनालिसिस 30
इंटरनेशनल बिजनेस 50
हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन 48
एमए राजनीति शास्त्र 40
एमए इतिहास 48
एमए भूगोल 50
एमए क्लिनिकल साइकोलॉजी 42
LLM 27
(अन्य कोर्स की सीटें भी रिक्त हैं)
दूसरे चरण की जरूरी डेट
कंप्लीट रजिस्ट्रेशन: 1300 विद्यार्थी
चॉइस फिलिंग शुरू: 11 जुलाई
अंतिम तिथि: 15 जुलाई
पहले चरण के 1000 विद्यार्थी भी अपनी पसंद के कोर्स दोबारा भर सकेंगे।
You Might Also Like
गूगल ने शुरू किया फ्री डिजिटल मार्केटिंग और ई-कॉमर्स कोर्स, कोई भी कर सकता है आवेदन
जॉब मार्केट में डिजिटल मार्केटर और ई-कॉमर्स पेशेवरों की मांग बढ़ रही है। इन क्षेत्रों में नौकरी के अच्छे अवसर...
NEET UG Counselling 2025: राउंड 1 रिजाइन की आखिरी तारीख बढ़ी, छात्रों को मिली राहत
नई दिल्ली NEET UG Counselling 2025: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी, एमसीसी ने नीट यूजी काउंसलिंग 2025 राउंड 1 के रिजाइन की...
DAVV IET Admission 2025: CSE-BS की सीटें डबल, CS-IT कोर्सेज में बढ़ी डिमांड, CLC राउंड जल्द
इंदौर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV IET Admission 2025) के इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (IET) में प्रवेश को लेकर विद्यार्थियों...
ऑल इंडिया 50% कोटा: मेरिट लिस्ट जारी, 5 सितंबर से डाउनलोड करें स्कोरकार्ड
नई दिल्ली एमडी, एमएस, पीजी डिप्लोमा, डीएनबी, डॉ. एनबी (छह वर्षीय) और एनबीईएमएस डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में दाखिले को लेकर एक...