सीवान
बिहार में इस वक्त विशेष मतदाता पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है। विशेष मतदाता पुनरीक्षण की जिम्मेदारी बीएलओ को दी गई है। इसके तहत वो लोगों के घर के जाकर भी यह पुनरीक्षण कर रहे हैं। इस बीच सीवान से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक टीचर ने बीएलओ का काम करने से इनकार कर दिया। टीचर ने ना सिर्फ बीएलओ का काम करने से इनकार किया बल्कि वो नाराज होकर स्कूल की छत पर चढ़ धमकी देने लगे।
बताया जा रहा है कि सीवान जिले के तरवारा प्रखंड के काजी टोला स्थित उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय में अचानक ऐसी स्थिति आई। स्कूल के टीचर हारून रशीद को मतदान केंद्र संख्या 65 में बीएलओ के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है। बताया जा रहा है कि सीवान जिले के तरवारा प्रखंड के काजी टोला स्थित उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय में अचानक ऐसी स्थिति आई। स्कूल के टीचर हारून रशीद को मतदान केंद्र संख्या 65 में बीएलओ के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हारून रशीद ने बतौर बीएलओ को काम करने से इनकार कर दिया और वो नाराज होकर स्कूल की छत पर चढ़ गए।
रिपोर्ट के मुताबिक, छत पर चढ़े टीचर हारून रशीद ने धमकी दी कि अगर उनसे बीएलओ का काम लिया गया तो वो वहां से कूदकर अपनी जान दे देंगे। स्कूल में टीचर के इस ड्रामे को देख सभी हैरान रह गए। बताया जा रहा है कि उस दौरान वहां कुछ छात्र भी मौजूद थे। कुछ छात्र अपने टीचर की इस धमकी को सुन डर भी गए थे।
बहरहाल अब इस मामले में बीएलओ पर्यवेक्षक रत्नेश कुमार साह ने इस घटना का वीडियो प्रखंड विकास पदाधिकारी को भेजा और उनसे लिखित शिकायत भी की है। इस मामले की जांच बीईओ को सौंपी गई है और जांच होने तक आरोपी टीचर के वेतन पर भी रोक लगा दी गई है।
You Might Also Like
किशनगंज में घुसपैठ का बढ़ता असर? वोटर लिस्ट से हट सकते हैं हजारों नाम
किशनगंज बिहार में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के बाद आज यानी 01 अगस्त को वोटर लिस्ट का नया ड्राफ्ट जारी...
झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र कल से, 4 अगस्त को पेश होगा बजट
रांची झारखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र की कल यानी 1 अगस्त से शुरुआत हो रही है। यह मॉनसून सत्र 7...
बस्तर के गांव में पास्टर-पादरी बैन! आदिवासियों ने लगाए सख्त चेतावनी बोर्ड
भानुप्रतापपुर दुर्ग में दो ननों की गिरफ्तार में बाद प्रदेश में धर्मांतरण को लेकर चढ़े सियासी पारे के बीच कांकेर...
सीएम हेमंत ने टाइगर जगरनाथ महतो को दी श्रद्धांजलि, ‘X’ पर साझा की भावुक पोस्ट
रांची आज झारखंड आंदोलन के प्रखर सेनानी और राज्य सरकार में पूर्व शिक्षा मंत्री स्वर्गीय टाइगर जगरनाथ महतो की जयंती...