इंडिया वर्सेस इंग्लैंड दूसरे टेस्ट मैच का पांचवां और आखिरी दिन, भारत का पलड़ा भारी

बर्मिंघम
भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। आज मुकाबले का पांचवां और आखिरी दिन है। इंग्लैंड को 608 रन का अंसभव सा लक्ष्य देने के बाद भारत की बर्मिंघम में ऐतिहासिक जीत पर नजर है। टीम इंडिया ने यहां आज तक कोई टेस्ट नहीं जीता है। रविवार को मेजबान इंग्लैंड को जीत के लिए 536 रन जबकि भारत को सात विकेट की जरूरत है। टेस्ट क्रिकेट इतिहास में कभी 418 रनों से ज्यादा का टारगेट चेज नहीं हुआ है। ऐसे में इंग्लैंड टीम मैच ड्रॉ कराने की रणनीति भी आजमा सकती है।
हालांकि, भारतीय गेंदबाजों के सामने मुकाबला ड्रॉ करना आसान नहीं होगा। चौथे दिन स्टंप्स तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 72 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे, जिसमें दो विकेट आकाशदीप और एक विकेट मोहम्मद सिराज ने लिया। जैक क्रॉली का खाता नहीं खुला। बेन डकेट ने 25 और जो रूट ने 6 रन बनाए। इससे पहले, भारत ने कप्तान शुभमन गिल (161) के शानदार शतक के बाद दूसरी पारी 427/6 के स्कोर पर घोषित की। भारत के 587 रन के जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 407 रन पर सिमटी थी। भारत को पहली पारी के आधार पर 180 रनों की बढ़त मिली थी।
You Might Also Like
शुभमन गिल की ओवल में तूफानी पारी, गावस्कर और सोबर्स को पछाड़ा रिकॉर्ड लिस्ट में
ओवल भारतीय कप्तान शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के लिए खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज...
सीरीज बचाने ओवल में उतरेगा भारत, गिल-गंभीर की जोड़ी के लिए असली अग्निपरीक्षा
ओवल भारत-इंग्लैंड सीरीज का आखिरी मैच आज से शुरू हो रहा है. इस मुकाबले में जीत हासिल कर टीम इंडिया...
ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए टीम इंडिया घोषित, वैभव सूर्यवंशी की एंट्री, नए कप्तान का खुलासा
मुंबई ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की अंडर-19 टीम का ऐलान कर दिया है. टीम की कमान एक बार फिर...
‘सोचेंगे, समझेंगे और काम भी करेंगे’ — इंसानों जैसे स्किल्स वाले AI रोबोट्स की दस्तक
नई दिल्ली रोबोट्स ने इंसानों का काम आसान कर दिया है। ये इंस्ट्रक्शन पाकर काम करते हैं। मसलन, आप इन्हें...