छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति ट्रैन में बम की सूचना से मचा हड़कंप, झांसी में ट्रेन खाली कर की ली गई तलाशी

झांसी
मध्य प्रदेश के झांसी में हजरत निजामुद्दीन से चलकर दुर्ग जाने वाली छत्तीसगढ़ सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस (12824) में शुक्रवार रात बम रखे होने की सूचना से हड़कंप मच गया। ट्रेन में बम रखे होने की सूचना लखनऊ कंंट्रोल रूम को मिली थी। तत्काल झांसी को इस बारे में सूचित किया गया। सूचना मिलते ही रेलवे का अमला अलर्ट हो गया और तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी गई। इसके बाद आरपीएफ, जीआरपी समेत लोकल पुलिस ने स्टेशन पर डेरा डाल लिया।
ट्रेन के रेलवे स्टेशन पर आते ही पुलिस ने पूरी ट्रेन को खाली करा लिया और यात्रियों को उतारकर सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया। लगभग 40 मिनट तक की गई गहन तलाशी के बाद ट्रेन में कुछ नहीं मिला, जिस पर रात लगभग 12:24 बजे ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया। ट्रेन हजरत निजामुद्दीन से चलने के बाद सीधे झांसी में रुकती है।
शुक्रवार की रात किसी ने लखनऊ के रेलवे कंट्रोल रूम नम्बर 139 को सूचना दी कि हजरत निजामुद्दीन से चलकर दुर्ग जाने वाली छत्तीसगढ़ सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस में बम रखा है। रेलवे को बम मिलने की सूचना की जानकारी दी गई तो तत्काल सुरक्षा बल अलर्ट हो गया। उसने स्टेशन पर मोर्चा संभाल लिया।
प्लैटफॉर्म नंबर 2-3 खाली कराए गए
ट्रेन के झांसी आने का समय रात 11 बजे है, लेकिन वह कुछ देर रात 11:32 बजे झांसी आई। एसपी जीआरपी विपुल श्रीवास्तव के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन पर भारी फोर्स तैनात कर दी गई। सिटी मजिस्ट्रेट प्रमोद झा, एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह भी सिविल पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए। रेल कमांडेंट ट्रेन विवेकानंद नारायण ने बताया कि ट्रेन को झांसी आने पहले ही रेलवे पुलिस ने प्लैटफॉर्म नंबर 2 और 3 खाली कराकर यात्रियों को दूसरे प्लैटफॉर्म की ओर डायवर्ट कर दिया।
ट्रेन जैसे ही झांसी रेलवे स्टेशन पर खड़ी हुई, तत्काल इंजन के बाद वाले कोच से तलाशी अभियान शुरू हो गया। ट्रेन से उतरने वाले सभी यात्रियों की तलाशी ली जाने लगी। कोच के अंदर भी तलाशी शुरू हुई। यह क्रम तब तक चला जब तक कि पूरी ट्रेन की तलाशी नहीं हो गई। पूरी ट्रेन की तलाशी के बाद ही ट्रेन को गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया गया।
You Might Also Like
शादी के चार दिन बाद ही सताई गई दुल्हन: दहेज के लिए पति ने की मारपीट और अमानवीय व्यवहार
गोरखपुर शादी के चार दिन बाद ही एक महिला के साथ ससुराल में ज्यादती होने लगी। दहेज न मिलने के...
धर्मांतरण सिंडिकेट का खुलासा: छांगुर बाबा पर लगे हिंदू पलायन और ज़मीन कब्जे के आरोप
गोंडा धर्मांतरण सिंडिकेट का सरगना जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा भले ही अब कानून की गिरफ्त में आ चुका हो, लेकिन...
CM योगी की बड़ी समीक्षा बैठक: लखनऊ मंडल की 42,891 करोड़ की परियोजनाओं को मिलेगी रफ्तार
लखनऊ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 42,891 करोड़ रुपये के 3,397 विकास प्रस्तावों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बुधवार...
बैंक में भरोसे की लूट: अफसर ने 93 ग्राहकों से हड़पे लाखों रुपए
रायबरेली जगतपुर स्थित बंधन बैंक की शाखा में एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. बैंक के रिलेशनशिप ऑफिसर अभिषेक सिंह...