झारखंड के पलामू में फोर लेन कन्स्ट्रक्शन साइट पर अपराधियों ने की फायरिंग, एक मजदूर जख्मी

रांची/पलामू
झारखंड के पलामू में एनएच 39 पर फोरलेन रोड कन्स्ट्रक्शन साइट पर शुक्रवार की सुबह अपराधियों ने हमला किया है। उन्होंने साइट पर कई राउंड फायरिंग की है। एक मजदूर पीठ में गोली लगने से घायल हुआ है। घायल का नाम विक्रम सिंह है और पलामू के सतबरवा थाना अंतर्गत रजडेरवा गांव का निवासी है। उसे इलाज के लिए पलामू में एक प्राइवेट हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है।
बताया गया कि बाइक पर सवार होकर आए अपराधी पलामू के सदर थानाक्षेत्र के सिंगरा स्थित कन्स्ट्रक्शन कैंप के पास सुबह 5:30 बजे पहुंचे और टेंट में सो रहे मजदूरों को लक्ष्य कर फायरिंग की। फायरिंग की आवाज से कैंप में अफरा-तफरी और दहशत फैल गई। घटना की सूचना पाकर कंपनी के अधिकारी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल से गोली का खोखा बरामद किया है। यह माना जा रहा है कि यह वारदात रंगदारी की मांग को लेकर अंजाम दी गई है। वारदात के पीछे किसी आपराधिक गिरोह का हाथ है या फिर किसी उग्रवादी संगठन का, यह साफ नहीं हो पाया है। पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
दरअसल, झारखंड में सड़क एवं रेलवे के कन्स्ट्रक्शन साइट और कोल परियोजनाओं में काम करने वाली कंपनियां उग्रवादियों और आपराधिक गिरोहों की सॉफ्ट टारगेट बनी हुई हैं। पिछले तीन वर्षों में पूरे राज्य में ऐसे हमलों की 40 से अधिक वारदात अंजाम दी गई हैं। बीते 23-24 जून की रात को हथियारबंद अपराधियों ने हजारीबाग जिला अंतर्गत बड़कागांव थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य में लगी कंपनी के साइट पर हमला किया था। उन्होंने दो जेसीबी, दो हाइवा ट्रक के अलावा ग्रेडर, पानी टैंकर और जेनरेटर को आग के हवाले कर दिया था।
एक जून को हजारीबाग जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया था। उन्होंने केडी कोल परियोजना में कार्यरत बीजीआर कंपनी के दो वाहनों में आग लगा दी थी और कई राउंड फायरिंग की थी। गोलीबारी में एक युवक घायल हो गया था। हजारीबाग जिले में ही 19-20 मार्च की रात सीसीएल (सेंट्रल कोलफील्ड्स लि.) की न्यू बिरसा परियोजना में भी हथियारबंद अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया था। उन्होंने एक पेलोडर मशीन को जला दिया था, जबकि दो पेलोडर मशीनों और तीन हाईवा गाड़ियों में तोड़फोड़ की थी। अपराधियों ने परियोजना स्थल पर काम में लगे कर्मियों के बीच दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की थी, जिससे सीसीएल का एक कर्मी जख्मी हो गया था।
You Might Also Like
सूखे से बेहाल किसान, राजद ने धरना देकर सरकार से की राहत की मांग
पटना उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों में लगातार बारिश नहीं होने से किसानों की स्थिति दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है।...
नीतीश सरकार का बड़ा फैसला: शिक्षा कर्मियों, रसोइयों और पीटी टीचरों का मानदेय दोगुना
पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा और ऐतिहासिक फैसला...
SIR के खिलाफ सीएम हेमंत सोरेन का बड़ा हमला, विधानसभा में प्रस्ताव की तैयारी तेज
पटना बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के खिलाफ विपक्षी दल लगातार सत्तारुढ़ पार्टी बीजेपी के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाये...
नर्सरी की बच्ची से बर्बरता: स्कूल संचालिका ने डंडे से पीटा, शरीर पर चोट के निशान
दुर्ग दुर्ग जिले के नंदिनी थाना क्षेत्र के बागडूमर स्थित मदर टेरेसा इंग्लिश मीडियम स्कूल में नर्सरी में पढ़ने वाली...