विश्व चैंपियन गुकेश ने नंबर वन कार्लसन को फिर दी मात, एक महीने में लगातार दूसरी जीत, लगातार दूसरी जीत दर्ज की

जगरेब
विश्व चैंपियन डी गुकेश ने क्रोएशिया के जगरेब में ग्रैंड शतरंज टूर के छठे दौर में नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन को हराया। इस धमाकेदार जीत के साथ टूर्नामेंट में उनके 10 अंक हो गए हैं। गुकेश ने पहले दिन सुपर यूनाईटेड रैपिड एवं ब्लिट्ज शतरंज टूर्नामेंट के पहले तीन दौर समाप्त होने के बाद वह साथ संयुक्त रूप से शीर्ष स्थान पर बने हुए थे। इसके बाद उन्होंने चौथे और पांचवें राउंड में उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव और अमेरिकी ग्रैंडमास्टर फैबियानो कारूआना को हराकर उन्होंने अपना दबदबा जारी रखा, इसके साथ ही उनकी भिड़ंत कार्लसन के साथ होनी कंफर्म हुई।
इस मुकाबले से पहले कार्लसन ने कहा था कि वह गुकेश के खिलाफ इस तरह से खेलेंगे जैसे कि उनका सामना कमजोर खिलाड़ियों में से एक से हो रहा हो। हालांकि गुकेश ने रैपिड वर्ग में दमदार प्रदर्शन किया और कार्लसन को मात दी। टूर्नामेंट में दोनों शतरंज दिग्गजों के बीच निर्धारित तीन मुकाबलों में से ये पहला मैच था। अब शेष मुकाबले ब्लिट्ज प्रारूप में खेले जाएंगे। बता दें कि रैपिड वर्ग में जीत के लिए दो जबकि ब्लिट्ज में जीत के लिए एक अंक दिया जाता है।
इससे पहले गुकेश ने दिन की शुरुआत डुडा के खिलाफ हार से की लेकिन फिर उन्होंने फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा को पराजित करके हमवतन आर प्रज्ञानानंदा को भी शिकस्त दी। इससे उनके संभावित छह में से चार अंक हो गए।
इससे पहले भारतीय ग्रैंडमास्टर और मौजूदा विश्व चैंपियन डी गुकेश ने नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट में पूर्व विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन को उनके ही देश में हराया था। र्नोवे शतरंज टूर्नामेंट में यह दूसरी बार था, जब किसी भारतीय खिलाड़ी ने क्लासिकल प्रारुप में विश्व चैंपियन कार्लसन को मात दी हो। इससे पहले आर. प्रग्गनानंदा ने इसी टूर्नामेंट में कार्लसन को हराया था।
You Might Also Like
13 साल बाद देसी कोच की वापसी: खालिद जमील को मिली भारतीय फुटबॉल की कमान
नई दिल्ली खालिद जमील को भारतीय पुरुष राष्ट्रीय फुटबॉल टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है. वह इस प्रतिष्ठित...
विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में रचना परमार का जलवा, जीता गोल्ड मेडल
बौंदखुर्द ग्रीस में आयोजित विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में बौंदखुर्द निवासी होनहार युवा पहलवान रचना ने सराहनीय प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण...
इंग्लैंड को बड़ा झटका: ओवल टेस्ट से बाहर हुए क्रिस वोक्स, फील्डिंग के दौरान लगी चोट
ओवल भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला लंदन के ओवल क्रिकेट पर ग्राउंड...
करुण नायर की फिफ्टी के सहारे भारत 204/6 तक पहुंचा, ओवल टेस्ट का पहला दिन समाप्त
ओवल भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तहत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस...