घर के लिए कमरे जितने महत्वपूर्ण होते हैं। उतना ही महत्वपूर्ण स्टोर रूम भी होता है। यह ऐसी जगह होती है, जहां पर आप अपना वो सामान रखते हैं, जिनकी जरूरत कभी-कभार पड़ती है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, यदि आपने स्टोर रूम को गलत दिशा में बना रखा है। या वहां पर साफ सफाई ठीक से नहीं हो पा रही है। या स्टोर रूम को आपने अव्यवस्थित करके रखा है, तो उसे जगह पर नकारात्मक ऊर्जा पैदा होने लगती है।
स्टोर रूम में वास्तु दोष होने पर आपके करियर, स्वास्थ्य, पारिवारिक संबंधों, भावनात्मक रूप से लिए जाने वाले आपके फैसलों पर असर पड़ सकता है। साथ ही आर्थिक परेशानियां जैसी दिक्कतें आपके जीवन में आ सकती हैं।
लिहाजा, ये जरूरी है कि स्टोर रूम को सही दिशा में बनाया जाए। साथ ही सही तरीके से उसका उपयोग किया जाए। चलिए जानते हैं स्टोर रूम को किस दिशा में बनाना चाहिए और उसका आकार कैसा होना चाहिए।
इन दिशाओं में बनाएं स्टोर रूम
स्टोर रूम को बनाने के लिए सही दिशा दक्षिण-पश्चिम या उत्तर-पश्चिम है। घर के इस कोने में स्टोर रूम बनवाने से वास्तु दोष पैदा नहीं होता। दक्षिण-पश्चिम के कोने में भारी वस्तुओं को रखने से घर के वास्तु में कोई दोष नहीं होता।
यदि आपने स्टोर रूम को उत्तर दिशा में बनवा रखा है या पूर्व दिशा में बना रखा है, तो यह ऊर्जा के प्रवाह को बाधित करेगा। इससे कई तरह की परेशानियां सामने आ सकती हैं। स्टोर रूम की बनावट वर्गाकार या आयताकार होनी चाहिए।
स्टोर रूम में होनी चाहिए खिड़कियां
इसके साथ ही स्टोर रूम में खिड़कियां भी होनी जरूरी हैं। यदि संभव हो तो पूर्व और पश्चिम की दिशा में एक-एक खिड़की होनी चाहिए। पूर्व की दिशा से आने वाला सूर्य का प्रकाश बैक्टीरिया आदि को खत्म करेगा। स्टोर रूम में रोशनी बने रहने से वहां नमी और सीलन जैसी समस्याएं नहीं होंगी। इससे वहां रखी हुई चीज भी खराब नहीं होगी।
व्यवस्थित रखें स्टोर रूम
स्टोर रूम को आप व्यवस्थित रखें। वहां पर सामान को बिखेर कर या फैलाकर या ऐसे ही न फेंक दें। इससे नकारात्मक उर्जा उत्पन्न होती है। बेहतर होगा कि आप यहां पर एक अलमारी का इस्तेमाल करें, जिसमें कभी-कभार उपयोग होने वाले सामान को अच्छी तरीके से सजा कर रख सकते हैं।
इसके अलावा इस कमरे में भगवान विष्णु, त्रिशूल या स्वास्तिक की मूर्ति या प्रतीक चिह्न लगाकर इस कक्ष की ऊर्जा को सकारात्मक बनाए रख सकते हैं। ध्यान रखें कि यहां फालतू सामान रखने की वजह से ऊर्जा निगेटिव होती है। लिहाजा, इसका इस्तेमाल कभी भी सोने के लिए नहीं करना चाहिए।
You Might Also Like
आज शुक्रवार 04 जुलाई 2025 का पढ़ें दैनिक राशिफल
मेष राशि- आज आपकी सेहत में सुधार होने के संकेत हैं। आर्थिक रूप से आपका दिन भाग्यशाली रहने वाला है।...
6 जुलाई से शुरू हो जाएगा चातुर्मास, बिलकुल ना करें यह काम
हिंदू धर्म में चातुर्मास को चौमासा भी कहा जाता है. चातुर्मास आषाढ़ी एकादशी के दिन से शुरू होकर कार्तिक माह...
महिलाएं नौकरी में कैसे करें चुनौती का सामना?
नई दिल्ली एआई के आने से कितनी सहूलियत हो गई है न। हमारे वह काम अब चुटकियों में हो जाते...
जाने 8 या 9 अगस्त, कब मनाया जाएगा रक्षाबंधन?
सावन के महीने का भाई और बहन बेसब्री से इंताजर करते हैं क्योंकि इस माह में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया...