रेवाड़ी जिले में 2 पुलिसकर्मियों को निलंबित और 2 SPO को किया गया बर्खास्त

रेवाड़ी
रेवाड़ी जिले में 2 पुलिसकर्मियों को निलंबित और 2 SPO को बर्खास्त किया गया है। पुलिसकर्मियों पर यह कार्रवाई ड्यूटी के दौरान लापरवाही बतरने पर की गई है। सभी कर्मचारी कसोला थाने की ERV पर तैनात थे। जानकारी के अनुसार इन पुलिस कर्मचारियों EHC दीपचंद (Ex-Officio Head Constable), EHC धर्मेंद्र और SPO (Special Police Officer) पवन, SPO बलवान के पास 29 जून को कंट्रोल से एक कॉल आई थी जो रिसीव नहीं हुई। जिसकी शिकायत कंट्रोल रूम से रेवाड़ी के पास पहुंची। जिस पर SP ने सख्त कार्रवाई करते हुए चारों पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर दिया है।

admin
the authoradmin