बिहार

नवादा में पुलिस ने टैंकर को रोक ली तलाशी, तो चौंधियां गईं आंखें, 500 विदेशी शराब बरामद

नवादा

बिहार में नवादा जिले के गोविदपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक टैंकर से 500 विदेशी शराब बरामद कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। रजौली के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) गुलशन कुमार ने बुधवार को बताया कि सूचना के आधार पर मंगलवार की रात गोविंदपुर चौक पर वाहनों की जांच शुरू की गयी।

टैंकर से पेट्रोल-डीजल की जगह भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की गई। इस दौरान एक टैंकर में 500 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गयी। बरामद शराब छत्तीसगढ़ से लाया जा रहा था। टैंकर चालक की पहचान धनबाद जिले के उपेंद्र तुरिया के रूप में की गयी है। बरामद शराब करोड़ों रुपए बताई जा रही है।  कुमार ने बताया कि गिरफ्तार ट्रक चालक से पुलिस पूछताछ कर रही है। इस मामले में जो भी संलिप्त होगा उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा।

 

admin
the authoradmin