बिहार

झारखंड में माओवादियों की 18,000 डेटोनेटर की एक बड़ी खेप बरामद

चाईबासा

सुरक्षा बलों ने बीते मंगलवार को झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के एक वन क्षेत्र में माओवादियों की 18,000 डेटोनेटर की एक बड़ी खेप का पता लगाया है। पुलिस ने एक बयान में यह जानकारी दी।

विस्फोटक टोंटो थाना क्षेत्र के हुसिपी गांव के पास मिले। पुलिस ने बताया कि विस्फोटकों को नक्सल रोधी अभियान में शामिल सुरक्षा कर्मियों को निशाना बनाने के इरादे से जंगल में छुपाया गया था। पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए सीआरपीएफ और राज्य पुलिस के सुरक्षा कर्मियों ने एक संयुक्त अभियान शुरू किया और डेटोनेटर जब्त किए। उन्होंने बताया कि बम निरोधक दस्ते ने विस्फोटकों को मौके पर ही निष्क्रिय कर दिए।

 

admin
the authoradmin