Uncategorized

एजबेस्टन टेस्ट: मोहम्मद सिराज को ड्रॉप करने की मांग, पूर्व क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान

नई दिल्ली
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट शुरू होने से पहले पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने प्लेइंग इलेवन को लेकर टीम मैनेजमेंट से खास अपील की है। उन्होंने कहा कि एजबेस्टन टेस्ट में प्रसिद्ध कृष्ण और मोहम्मद सिराज में से किसी एक को खिलाया जाना चाहिए। उन्होंने कैप्टन शुभमन गिल और कोच गौतम गंभीर से प्लेइंग इलेवन चुनते वक्त कड़े फैसले लेने की अपील की है। साथ में उन्होंने सुझाव भी दिया है कि प्रसिद्ध कृष्णा थोड़े अच्छे दिख रहे लिहाजा मोहम्मद सिराज को दूसरे टेस्ट में बेंच पर बिठाया जाए।

मांजरेकर ने क्रिकइन्फो से बातचीत में कहा, '(सिराज या कृष्ण?) यहां आपको कड़े फैसले लेने होंगे। मेरे लिए यह आसान है क्योंकि सिराज आपके सीनियर बोलर हैं। वह पूरे जोश से गेंदबाजी करते हैं और हेडिंग्ले में उनका एक बढ़िया स्पेल भी रहा था…लेकिन आपको मौजूदा हकीकत की तरफ देखना होगा।'

मांजरेकर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि टेस्ट मैच खत्म होने तक प्रसिद्ध कृ्ष्ण शुभमन गिल के लिए एक ऐसे गेंदबाज जैसे लगे जिनके पास विकेट लेने के लिए गेंद थमाई जा सकती है। इसलिए उस लिहाज से मैं प्रसिद्ध कृष्ण के साथ जाऊंगा। यह भले ही कठिन फैसला होगा लेकिन प्रसिद्ध की तुलना में मोहम्मद सिराज के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए जरूरी है।’ मांजरेकर ने कहा कि शार्दुल ठाकुर की जगह पर नीतीश कुमार रेड्डी को खिलाया जाना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने एक तेज गेंदबाज को बैठाकर उसकी जगह कुलदीप यादव को खिलाने की सलाह दी है।

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स में खेला गया था। उस मैच में भारत की तरफ से दोनों पारियों को मिलाकर रिकॉर्ड 5 शतक लगे थे, उसके बाद भी उसे हार का सामना करना पड़ा था। लीड्स टेस्ट जीतने के बाद इंग्लैंड को सीरीज में 1-0 की बढ़त मिल चुकी है और एजबेस्टन टेस्ट के लिए उसके हौसले बुलंदी पर हैं। खास बात यह है कि ये मैदान भारत के खिलाफ इंग्लैंड का अभेद्य किला रहा है। यहां टेस्ट में भारत एक बार भी जीत नहीं पाया है।

 

admin
the authoradmin