एमपीपीएससी ने राज्य सेवा परीक्षा 2023 के इंटरव्यू की तारीख घोषित कर दी, 229 पदों के लिए 800 उम्मीदवार

इंदौर
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने जुलाई में विभिन्न भर्ती प्रक्रियाओं का अंतिम चरण रखा है। छह महीने इंतजार करने के बाद आयोग अब राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2023 के इंटरव्यू करवाने जा रहा है। सात जुलाई से चयनित उम्मीदवारों को बुलाया गया है।
इस प्रक्रिया के लिए पहली बार आयोग ने बदलाव किया है, जिसमें साक्षात्कार के पहले भरवाए जाने वाले फार्म में उम्मीदवारों को अपना उपनाम, जाति, मोबाइल नंबर और ई-मेल का उल्लेख नहीं करना है। फार्म में विभागों की प्राथमिकता बताना है। राज्य सेवा परीक्षा 2023 के माध्यम से आठ विभागों के 229 पदों को भरा जाएगा। साक्षात्कार की प्रक्रिया में 800 उम्मीदवार हिस्सा लेंगे।
अक्टूबर 2023 में राज्य सेवा परीक्षा 2023 की अधिसूचना निकाली गई थी। जनवरी 2024 को प्रारंभिक और मार्च 2024 को मुख्य परीक्षा करवाई गई। नौ महीने बाद यानी 30 दिसंबर 2024 को मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। आठ विभागों के 229 रिक्त पदों पर 800 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए, जिनमें 659 मुख्य और 141 प्रावधिक भाग में शामिल हैं।
27 डिप्टी कलेक्टर, 22 पुलिस उप अधीक्षक, 17 मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, 16 विकासखंड अधिकारी, 122 सहकारी निरीक्षक, 17 मुख्य नगर पालिका अधिकारी, तीन-तीन नायब तहसीलदार व आबकारी उप निरीक्षक शामिल हैं।
चयनित उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। अधिकारियों के मुताबिक सात जुलाई से साक्षात्कार शुरू होंगे। प्रतिदिन 60-65 उम्मीदवारों को बुलाया गया है। 21 दिनों के भीतर साक्षात्कार की प्रक्रिया खत्म करनी होगी।
अस्पतालों में होगी भर्तियां
प्रदेशभर के सरकारी अस्पतालों में विभिन्न पद खाली हैं, जिनमें चिकित्सकों की भर्ती होनी है। जुलाई में आयोग ने सर्जरी, एनेस्थीसिया और शिशु रोग विशेषज्ञ के रिक्त पदों के लिए साक्षात्कार तय किए हैं। अधिकारियों के मुताबिक इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया को महीनेभर में पूरा किया जाएगा। इसके बाद 25 दिनों के भीतर अंतिम चयन प्रक्रिया का रिजल्ट निकाला जाएगा।
दो जुलाई को सर्जरी स्पेशलिस्ट (शल्य क्रिया विशेषज्ञ) 2024 के साक्षात्कार रखे गए हैं। उम्मीदवारों ने पिछले साल सितंबर में आवेदन सहित शैक्षणिक योग्यता व अन्य दस्तावेज जमा किए थे। 267 पदों के लिए 600 उम्मीदवारों को साक्षात्कार देने होंगे, जिसमें 64 अनारक्षित, 49 एससी, 65 एसटी, 55 ओबीसी और 34 ईडब्ल्यूएस में पदों का विभाजन किया है।
तीन जुलाई से शिशु रोग विशेषज्ञ 2024 में चयनित उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया है। 159 में से 42 अनारक्षित, 20 एससी, 40 एसटी, 34 ओबीसी, 23 ईडब्ल्यूएस पद रखे हैं। इन पदों के लिए 400 उम्मीदवार साक्षात्कार की प्रक्रिया से गुजरेंगे।
चार जुलाई से आयोग ने एनेस्थीसिया स्पेशलिस्ट 2024 के लिए अंतिम चयन प्रक्रिया रखी है। 175 पदों के लिए साक्षात्कार होंगे, जिसमें 45 अनारक्षित, 31 एससी, 40 एसटी, 37 ओबीसी, 22 ईडब्ल्यूएस पद होंगे। लगभग 350 उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।
You Might Also Like
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए जुलाई महीना अवसरों से भरा
जुलाई का महीना उन युवाओं के लिए सुनहरा अवसर लेकर आया है जो लंबे समय से सरकारी नौकरी की तैयारी...
मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल के परिणाम घोषित कर दिए , देखें परिणाम
भोपाल मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस...
प्रयागराज में कर्मचारी चयन आयोग की स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी और ‘डी परीक्षा 2025 के लिए 1590 पदों पर भर्ती
प्रयागराज कर्मचारी चयन आयोग की स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी और ‘डी परीक्षा 2025 के माध्यम से 1590 पदों पर भर्ती होगी।...
टेलिफोनिक इंटरव्यू देते समय अपनाएं ये तरीके
आजकल अक्सर कंपनियां नौकरियों के लिए उम्मीदवारों को शॉर्ट-लिस्ट करने, इंटरव्यू का खर्च कम करने या फिर दूसरे शहरों के...