ढाका
बांग्लादेश के कुमिल्ला जिले के मुरादनगर क्षेत्र में एक 21 वर्षीय हिंदू युवती के साथ हुई बलात्कार की बर्बर घटना से देशभर में आक्रोश फैल गया है. युवती अपने पिता से मिलने 'हरिसेवा' नामक स्थानीय धार्मिक उत्सव के मौके पर आई थी, जब यह जघन्य वारदात हुई.
जानकारी के अनुसार, आरोपी ने चाकू के बल पर युवती के घर में जबरन घुसकर उसके साथ बलात्कार किया और घटना का वीडियो भी बनाया. पीड़िता को धमकी दी गई कि अगर उसने पुलिस में शिकायत की तो उसे जान से मार दिया जाएगा.
बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी से जुड़ा है आरोपी
इस मामले का मुख्य आरोपी एक स्थानीय BNP (बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी) नेता बताया जा रहा है, जिसने न सिर्फ दुष्कर्म किया बल्कि पीड़िता का वीडियो भी रिकॉर्ड किया. अब तक तीन लोगों को पीड़िता का वीडियो रिकॉर्ड और वायरल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
सड़कों पर फूटा लोगों का गुस्सा
घटना के बाद मुरादनगर और कुमिल्ला के आसपास के इलाकों में लोगों का गुस्सा सड़कों पर फूट पड़ा. स्थानीय लोगों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और सख्त सजा की मांग की है. पूरे बांग्लादेश में इस घटना को लेकर आक्रोश है और सोशल मीडिया पर भी लोग खुलकर इंसाफ की मांग कर रहे हैं.
बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हमले
बांग्लादेश में हिंदू समुदाय और उनके पूजा स्थलों पर हमले किसी से छिपे नहीं हैं. भारत लगातर अंतरराष्ट्रीय मंच पर इस मुद्दे को उठाता रहा है. इसी साल फरवरी में जारी संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में भी उल्लेख किया गया था कि बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हिंसक भीड़ के हमले शेख हसीना के भारत भागने से पहले ही शुरू हो गए थे. रिपोर्ट में यह भी खुलासा किया गया था कि हिंदुओं के साथ-साथ चटगांव हिल ट्रैक्ट्स में अहमदिया मुसलमानों और स्वदेशी समूहों को भी बांग्लादेश में अत्याचारों का सामना करना पड़ा.
रिपोर्ट में कहा गया कि विरोध प्रदर्शनों के दौरान और उसके बाद चटगांव पहाड़ी क्षेत्र में हिंदू समुदाय, अहमदिया मुसलमानों और स्थानीय समूहों के सदस्यों पर भीड़ की ओर से हिंसक हमले किए गए, जिनमें घरों को जलाना और पूजा स्थलों पर हमले शामिल थे.
You Might Also Like
गाजा में भूख बनी मौत का कारण! राशन की लाइन में 82 फिलीस्तीनियों की गई जान
गाजा गाजा में हालात हर बीतते दिन के साथ और भी भयावह होते जा रहे हैं। 2 जुलाई की रात...
भारत के करीब US का जंगी दम! B-52 बॉम्बर से F-15 फाइटर तक की तैनाती, आखिर निशाना कौन?
नई दिल्ली एक हालिया सैटेलाइट इमेजरी से पता चला है कि अमेरिका ने भारत के करीब हिन्द महासागर में एक...
पीएम मोदी ने संबोधन में कहा- घाना एक ऐसा देश है जो साहस के साथ खड़ा है, भारत सबके भले की बात करता है
अकारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घाना की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। पीएम मोदी ने गुरुवार को घाना की संसद को...
QUAD का बड़ा कदम: क्रिटिकल मिनरल्स पर एक्शन प्लान, चीन को घेरने की तैयारी
नई दिल्ली भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान के समूह ‘क्वाड’ ने मिलकर चीन की मनमानी रोकने के लिए एक बड़ा...