ट्रेड डील फाइनल … भारत-अमेरिका के बीच व्यापार समझौते की शर्तों पर बनी सहमति, ऐलान की तारीख भी आई

नई दिल्ली
भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते की शर्तें तय हो गई हैं। सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है। जानकारी के मुताबिक इस व्यापार समझौते की घोषणा 8 जुलाई तक की जा सकती है। इंडिया टुडे ने सूत्रों का हवाला देते हुए बताया है कि दोनों पक्षों के बीच सभी शर्तों को लेकर सहमति बन गई है।
इस बीच वाणिज्य विभाग में विशेष सचिव राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में एक भारतीय दल बातचीत और समझौते को अंतिम रूप देने के लिए सोमवार को अमेरिका के दौरे पर पहुंचे हैं। इस बातचीत के बाद ट्रंप द्वारा टैरिफ लागू करने के लिए दिए गए 90 दिनों के डेडलाइन के खत्म होने से पहले भारत अमेरिका के साथ बड़ा समझौता कर सकता है।
गौरतलब है कि ट्रंप ने अमेरिका के लिए मुक्ति दिवस की घोषणा करते हुए भारत समेत दुनिया की कई बड़ी अर्थव्यवस्थाओं पर पारस्परिक शुल्क लगाने की घोषणा की थी। हालांकि बाद में ट्रंप ने इस फैसले पर रोक लगाते हुए इन देशों को 90 दिनों की मोहलत दी थी। इस दौरान ट्रंप का उद्देश्य अन्य देशों द्वारा अमेरिका पर लगाए जाने वाले शुल्कों को घटाने पर मजबूर करना और कुछ अच्छे व्यापार सौदे करना है, जिससे अमेरिका को लाभ हो सके।
ट्रंप ने भी दिए हैं संकेत
इससे पहले ट्रंप ने भी भारत संग जल्द ही ट्रेड डील फाइनल होने के संकेत दिए थे। ट्रंप ने कहा है कि भारत के साथ एक बड़ा व्यापार समझौता हो सकता है। ट्रंप ने चीन संग व्यापार समझौते को लेकर भी अच्छी प्रतिक्रिया दी है। हालांकि कई देशों के साथ अमेरिका ने बातचीत बंद कर दी है। इसके बाद इन देशों को ट्रंप के टैरिफ से रियायत मिलने की उम्मीद कम है।
You Might Also Like
2040 तक 1 ट्रिलियन डॉलर पहुंचेगा भारत का केमिकल सेक्टर: नीति आयोग का अनुमान
नई दिल्ली नीति आयोग की एक रिपोर्ट में गुरुवार को कहा गया कि लक्षित सुधारों से 2040 तक भारत का...
किश्तवाड़ एनकाउंटर पर बोले विधायक शगुन परिहार: पाकिस्तान से आए आतंकी बच नहीं पाएंगे
किश्तवाड़ जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में जारी एनकाउंटर के बारे में बात करते हुए भारतीय जनता पार्टी की विधायक शगुन परिहार...
उम्रदराज गाड़ियों पर बैन हट सकता है! मंत्री सिरसा ने बताए नियम के कई दोष
नई दिल्ली राजधानी दिल्ली में 1 जुलाई से लागू हुए 'एंड ऑफ लाइफ व्हीकल' (ELV) नियमों के तहत की जा...
MP समेत 12 राज्यों में झमाझम बारिश का अलर्ट, जानें आपके शहर का मौसम हाल
नई दिल्ली मानसून पूरे देश में अपने पांव पसार चुका है। यह बारिश कहां आफत तो कहां राहत बनकर हो...