आज मुकाबले का पांचवां और आखिरी दिन है, इंग्लैंड के सामने मुश्किल टारगेट, ब्लॉकबस्टर नतीजे का इंतजार

नई दिल्ली
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच लीड्स के मैदान पर खेला जा रहा है। आज मुकाबले का पांचवां और आखिरी दिन है। इंग्लैंड के सामने 371 रनों का मुश्किल टारगेट है। भारत को लीड्स टेस्ट में ब्लॉकबस्टर नतीजे का इंतजार है। ऐसे में पहला सेशन काफी होगा। भारत को जीत के लिए जहां 10 विकेट की तलाश है तो वहीं मेजबान टीम को 350 रनों की दरकार है। चौथे दिन स्टंप्स तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए 21 रन जोड़े। जैक क्रॉली 12 और बेन डकेट 9 रन बनाकर नाबाद हैं। सोमवार को भारत की दूसरी पारी 364 रनों पर सिमटी थी। वहीं, भारत के 471 रनों के जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 465 रन बनाए। भारतीय टीम अगर आज जीतने में कामयाब रही तो लंबे समय से चल आ रहा एक सूखा समाप्त होगा। दरअसल, भारत ने पिछले 35 सालों में इंग्लैंड में कभी भी सीरीज का पहला टेस्ट मैच नहीं जीता है।
बुमराह से फिर उम्मीदें
टीम इंडिया को जसप्रीत बुमराह से उम्मीदें जरूर होंगी कि वे एक बार फिर से भारतीय टीम को विकेट दिलाएं और मैच में भारत को आगे करें। अगर बुमराह की गेंदबाजी नहीं चलती तो फिर टीम इंडिया के लिए 370 रनों को डिफेंड करना मुश्किल हो जाएगा।
पहला सेशन होगा अहम
इंडिया वर्सेस इंग्लैंड पहले टेस्ट मैच के आखिरी दिन के पहले सेशन का खेल अहम होगा। इस सेशन में जो टीम बाजी मारेगी, उसके इस मुकाबले के जीतने के चांस बढ़ जाएंगे। 90 ओवर का खेल हो सकता है और 350 रन अभी इंग्लैंड को और बनाने हैं। भारत इस मैच को तभी जीत पाएगा, जब 10 विकेट निकाल ले।
350 रन पीछे है इंग्लैंड
इंग्लैंड की टीम को आखिरी दिन जीत के लिए 350 रन और बनाने हैं। भारत को जीत के लिए 10 विकेट चाहिए। मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है।
'आज ब्लॉकबस्टर नतीजे का इंतजार'
भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा कि मंगलवार को ‘ब्लॉकबस्टर’ नतीजे का इंतजार है। राहुल ने कहा, ''ब्लॉकबस्टर फिनिश का इंतजार है। जब टेस्ट शुरू हुआ तो मुझे लगा कि यह बल्लेबाजी के मुफीद विकेट है और यह ड्रॉ की ओर बढ़ेगा। लेकिन विकेट बदल रहा है, इस पर टूट-फूट है। कल दरारें खुलनी चाहिए।'' उन्होंने अंतिम दिन के बारे में बात करते हुए कहा, ''नतीजा निकलेगा, यह दिलचस्प दिन होगा। विकेट पहले पारी की तरह आसान नहीं है। हम जितना संभव हो उतना दबाव बनाने की कोशिश करेंगे।''
You Might Also Like
13 साल बाद देसी कोच की वापसी: खालिद जमील को मिली भारतीय फुटबॉल की कमान
नई दिल्ली खालिद जमील को भारतीय पुरुष राष्ट्रीय फुटबॉल टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है. वह इस प्रतिष्ठित...
विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में रचना परमार का जलवा, जीता गोल्ड मेडल
बौंदखुर्द ग्रीस में आयोजित विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में बौंदखुर्द निवासी होनहार युवा पहलवान रचना ने सराहनीय प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण...
इंग्लैंड को बड़ा झटका: ओवल टेस्ट से बाहर हुए क्रिस वोक्स, फील्डिंग के दौरान लगी चोट
ओवल भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला लंदन के ओवल क्रिकेट पर ग्राउंड...
करुण नायर की फिफ्टी के सहारे भारत 204/6 तक पहुंचा, ओवल टेस्ट का पहला दिन समाप्त
ओवल भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तहत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस...