तेज गेंदबाज मार्क वुड 31 जुलाई से ओवल में खेले जाने वाले अंतिम टेस्ट से पहले फिट होकर चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे

नई दिल्ली
इंग्लैंड के चोटिल तेज गेंदबाज मार्क वुड को उम्मीद है कि वह भारत के खिलाफ 31 जुलाई से ओवल में खेले जाने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट से पहले फिट होकर चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। भारत के खिलाफ पहले मैच में इंग्लैंड के तीन तेज गेंदबाज बुरी तरह फ्लॉप रहे। क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स और जोश टंग उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके। जिसकी वजह से भारतीय टीम पहले दिन 359 रन बनाने में कामयाब रही। वुड के ना होने से इंग्लैंड की टीम को बड़ा नुकसान हुआ है।
मार्क वुड फिलहाल घुटने की सर्जरी के बाद ‘रिहैबिलिटेशन’ की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। इस 35 वर्षीय खिलाड़ी को इस वर्ष की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान बाएं घुटने में चोट लगी थी और मार्च में उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी। वुड ने बीबीसी टेस्ट मैच स्पेशल से कहा, ‘‘रिहैब अच्छा चल रहा है। मैंने अभी हल्की गेंदबाजी शुरू की है, इसलिए मैं अब वापसी की राह पर हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे अब भी इस सीरीज में खेलने की उम्मीद है, इसलिए मैं उन खिलाड़ियों पर नजर रख रहा हूं, जिनसे मेरा सामना हो सकता है। मैं अभी अंतिम टेस्ट को लक्ष्य बना रहा हूं। उससे पहले कुछ भी कहना शायद थोड़ा जल्दबाजी होगा। हो सकता है कि मैं अंतिम टेस्ट मैच में भी नहीं खेल पाऊं लेकिन अभी मेरा ध्यान इस बात पर केंद्रित है कि मैं उस मैच में अपनी भूमिका निभा सकता हूं।’’
इंग्लैंड हाल के दिनों में अपने सबसे कम अनुभवी गेंदबाजी आक्रमण के साथ पहले मैच में उतरा है, जिसमें जेम्स एंडरसन संन्यास ले चुके हैं, जबकि जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड की जोड़ी चोटिल है, जिससे कार्स और क्रिस वोक्स जैसे गेंदबाजों को अतिरिक्त जिम्मेदारी उठानी पड़ेगी।
एंडरसन भारत के खिलाफ सबसे सफल गेंदबाज रहे थे। भारत के खिलाफ 39 टेस्ट मैच में एंडरसन ने 25.47 की शानदार औसत से 149 विकेट चटकाए। भारत में सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों को संघर्ष करना पड़ा लेकिन एंडरसन ने अपने कौशल की बदौलत विपरीत परिस्थितियों में 17 टेस्ट मैच में 44 विकेट लिए।
You Might Also Like
शुभमन गिल की ओवल में तूफानी पारी, गावस्कर और सोबर्स को पछाड़ा रिकॉर्ड लिस्ट में
ओवल भारतीय कप्तान शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के लिए खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज...
सीरीज बचाने ओवल में उतरेगा भारत, गिल-गंभीर की जोड़ी के लिए असली अग्निपरीक्षा
ओवल भारत-इंग्लैंड सीरीज का आखिरी मैच आज से शुरू हो रहा है. इस मुकाबले में जीत हासिल कर टीम इंडिया...
ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए टीम इंडिया घोषित, वैभव सूर्यवंशी की एंट्री, नए कप्तान का खुलासा
मुंबई ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की अंडर-19 टीम का ऐलान कर दिया है. टीम की कमान एक बार फिर...
‘सोचेंगे, समझेंगे और काम भी करेंगे’ — इंसानों जैसे स्किल्स वाले AI रोबोट्स की दस्तक
नई दिल्ली रोबोट्स ने इंसानों का काम आसान कर दिया है। ये इंस्ट्रक्शन पाकर काम करते हैं। मसलन, आप इन्हें...