झारखंड के हजारीबाग जिले में ट्रक द्वारा एक मोटरसाइकिल को टक्कर मारे जाने से पुलिसकर्मी की मौत

हजारीबाग
झारखंड के हजारीबाग जिले में रात्रि गश्त के दौरान एक ट्रक द्वारा एक मोटरसाइकिल को टक्कर मारे जाने से एक यातायात पुलिसकर्मी की मौत हो गई, जबकि एक अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने बताया कि यातायात पुलिसकर्मी मोटरसाइकिल से गश्त कर रहे थे, तभी ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया कि कोरा थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-33 के हजारीबाग-बरही खंड पर नगवा टोल प्लाजा के पास शुक्रवार रात करीब 10 बजे यह घटना हुई। हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अंजनी अंजन ने बताया कि दोनों यातायात पुलिसकर्मी गश्त पर थे। उन्होंने बताया, ‘‘उनकी मोटरसाइकिल को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।''
अधिकारी ने बताया कि मृत पुलिसकर्मी की पहचान नंदलाल ठाकुर के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि वह गिरिडीह जिले के निवासी थे। उन्होंने बताया कि इस हादसे में घायल हुए पुलिसकर्मी गणेश सिंह को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में प्रारंभिक उपचार दिया और इसके बाद उन्हें रांची के एक निजी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया। उन्होंने कहा, ‘‘इस घटना के बारे में संबंधित पुलिस थानों को सतर्क कर दिया गया है और ट्रक चालक को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान भी शुरू कर दिया गया है। एक मामला दर्ज कर लिया गया है।''
You Might Also Like
बिहार में एक थानाध्यक्ष ने टेंपो चालक से थूक चटवाई और उसकी जमकर की पिटाई
शेखपुरा बिहार में एक थानाध्यक्ष ने टेंपो चालक से थूक चटवाई और उसकी जमकर पिटाई कर दी। इतना ही नहीं...
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ‘एक्स’ पर अखिलेश यादव को दी जन्मदिन की बधाई
रांची झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को...
पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद बढ़ा दी सुरक्षा
पटना पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस...
नीतीश कैबिनेट ने मां सीता की जन्मस्थली पुनौराधाम के विकास के लिए स्वीकृत किए करीब 883 करोड़ रुपये
पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में मां सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी के...