भारत को कोविड-19 महामारी से जूझते हुए एक अहम और सकारात्मक मोड़ मिला, कोरोना मामलों में आई गिरावट

नई दिल्ली
भारत को कोविड-19 महामारी से जूझते हुए एक अहम और सकारात्मक मोड़ मिला है। लंबे समय से संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों के बीच अब पहली बार राहत की खबर सामने आई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 13 जून को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोविड के एक्टिव मामलों में गिरावट देखी गई है। पिछले 24 घंटे में जहां कुल 200 नए मामले सामने आए, वहीं 223 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए। इससे भारत में सक्रिय मामलों की कुल संख्या घटकर 7131 हो गई है, जो एक सकारात्मक संकेत है। इससे पहले 12 जून को यह आंकड़ा 7154 था।
राज्यवार केसों की स्थिति: गुजरात सबसे आगे
राज्यवार आंकड़ों पर नज़र डालें तो गुजरात में सबसे अधिक 77 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद राजस्थान में 32, उत्तर प्रदेश में 24, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में 14-14, असम में 7, हरियाणा और झारखंड में 5-5, पुडुचेरी में 4, लद्दाख में 3, और ओडिशा में 1 मामला दर्ज हुआ है।
मौतों का आंकड़ा चिंता का विषय
हालांकि, संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या अब भी चिंता का कारण बनी हुई है। रिपोर्ट के अनुसार, अब तक नए वैरिएंट से 78 मौतें हो चुकी हैं। पिछले 24 घंटे में केरल में 82 वर्षीय बुज़ुर्ग की मौत हुई है। इससे पहले के दिन यानी बुधवार को 3 लोगों की जान गई थी, जिनमें से महाराष्ट्र में 2, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल में 1-1 मौत हुई। अब तक सबसे अधिक मौतें महाराष्ट्र (21) और केरल (20) में दर्ज की गई हैं, जो दर्शाता है कि नए वैरिएंट का असर कुछ खास क्षेत्रों में अधिक है।
सरकार की अपील: सतर्कता बनी रहे जरूरी
स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से अपील की है कि भले ही मामलों में गिरावट देखी गई है, लेकिन पूरी तरह से लापरवाही करना खतरनाक हो सकता है। मास्क पहनना, हाथ धोना और भीड़भाड़ से बचना अब भी जरूरी है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह गिरावट संक्रमण की समाप्ति नहीं है, बल्कि सतर्कता का एक और मौका है। संक्रमण की रोकथाम के लिए टीकाकरण और टेस्टिंग की प्रक्रिया को और मजबूत करने की आवश्यकता है।
You Might Also Like
लद्दाख में सैन्य वाहन पर चट्टान गिरने से हादसा, एक अधिकारी सहित तीन शहीद
लद्दाख लद्दाख के दुरबुक इलाके में भारतीय सेना की एक गाड़ी के ऊपर अचानक चट्टान गिर गई। इस हादसे में...
धरती का सबसे खतरनाक समुद्र! 12 देशों में तबाही ला चुका है ये ‘सुनामी बेल्ट’
नई दिल्ली रूस के कामचटका प्रायद्वीप के पास आए 8.8 तीव्रता के भूकंप ने प्रशांत महासागर में हलचल मचा दी....
दिल्ली में शुरू होगी ‘हौसलों की उड़ान’ योजना, सरकार ने दी मंजूरी
नई दिल्ली दिल्ली कैबिनेट ने ‘हौसलों की उड़ान’ नामक एक नई प्रतिभा खोज योजना को मंजूरी दी है. इस योजना...
‘आपका आचरण भरोसेमंद नहीं, पेश ही क्यों हुए?’ – सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस वर्मा से जताई सख्त नाराजगी
नई दिल्ली सुप्रीम कोर्ट ने नकदी बरामदगी मामले में आंतरिक जांच समिति की रिपोर्ट को अमान्य करार देने का अनुरोध...