यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की आज हिसार कोर्ट में हुई पेश, फिर से न्यायिक हिरासत में भेजा

हिसार
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार की गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की आज हिसार कोर्ट में पेश हुई। एक बार फिर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। ज्योति के वकील कुमार मुकेश ने बताया कि आज अदालत में ज्योति वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुई। अगली पेशी 23 जून 2025 को होगी। बता दें जेल भेजे जाने के बाद ज्योति आज पहली बार कोर्ट में पेश होगी।
ज्योति के वकील कुमार मुकेश ने बताया कि पिछली सुनवाई के दौरान ज्योति को न्यायालय ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था। आज सुनवाई के बाद एक बार फिर से अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है। उन्होंने बताया कि अगली सुनवाई 23 जून निर्धारित की गई है। कुमार मुकेश ने कहा कि ज्योति की जमानत याचिका तैयार की जा रही है और संभव हुआ तो इसी हफ्ते दायर कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि ज्योति मल्होत्रा का पाकिस्तान के यूट्यूबर के साथ जो पॉडकास्ट सामने आया है, उसमें केवल भाईचारे की ही बात हो रही है। ज्योति की रिमांड के दौरान हिसार पुलिस ने जो भी बरामद किया था उसे अभी तक कोर्ट में पेश नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा ज्योति का बैंक खाता और फोन व लैपटॉप से मिले डाटा का विश्लेषण किया जा रहा है।
गौर रहे कि 26 मई को पुलिस ने आरोपित ज्योति मल्होत्रा को कोर्ट में पेश कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा था। ज्योति पर पाक एजेंटों पर संवेदनशील जानकारियां देने के आरोप है। पुलिस की शुरुआती जांच में यह सामने आया था कि उसने पाक एजेंटों से बातचीत की थी।
कौन हैं ज्योति मल्होत्रा
ज्योति मल्होत्रा हरियाणा के हिसार जिले की रहने वाली है। उसने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। ज्योति एक यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं। ज्योति के इंस्टाग्राम 131 हजार फॉलोर्स हैं। यूट्यूब पर ज्योति को 377 हजार से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। ज्योति ट्रेवल व्लॉग बनाती है।
You Might Also Like
संसद सुरक्षा चूक मामला: हाई कोर्ट से दो आरोपियों को जमानत, दिल्ली पुलिस ने जताई आपत्ति
नई दिल्ली संसद की सुरक्षा में चूक के मामले में बड़ी अपडेट सामने आई है। दिल्ली हाई कोर्ट ने बुधवार...
Wife के नाम कराएं ₹2 लाख की FD, 24 महीने में मिलेंगे ₹2,29,776 – जानें स्कीम की पूरी डिटेल
नई दिल्ली बाजार में भले ही बैंकों की एफडी (Fixed Deposit) पर ब्याज दरें घट रही हों, लेकिन पोस्ट ऑफिस...
पोषण ट्रैकर और DBT योजनाएं बदल रही महिलाओं-बच्चों की ज़िंदगी: PMO
नई दिल्ली प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बुधवार को कहा कि पोषण ट्रैकर और डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) जैसी पहलों ने...
अमरनाथ यात्रा शुरू: सिन्हा ने पहले जत्थे को दिखाई हरी झंडी, भक्ति में डूबे श्रद्धालु
जम्मू जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को भगवती नगर आधार शिविर श्री अमरनाथ पवित्र गुफा की तीर्थयात्रा के...