बिहार

रील के चकर में 30 फीट की ऊंचाई से गिरा किशोर, हुई मौत

3Views

बोकारो

आज के दौर में शायद ही कोई ऐसा हो जिसे रील बनाने का शौंक न हो। रील बनाकर लोग सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं, लेकिन झारखंड के बोकारो में रील ने एक किशोर की जान ले ली।

30 फीट की ऊंचाई से गिरा किशोर
घटना चंद्रपुरा थाना अंतर्गत मकोली ओपी थाना क्षेत्र के कारीपनी स्थित बंद कोल हैंडलिंग प्लांट (सीएचपी) के सेलो एरिया की है। बताया जा रहा है कि 17 वर्षीय पंकज चौहान अपने दोस्तों के साथ रील्स बनाने के लिए बंद कोल हैंडलिंग प्लांट के सेलो एरिया में ऊपर चढ़ा था। इस दौरान पंकज का संतुलन बिगड़ गया और वह 30 फीट की ऊंचाई से गिर गया। नीचे पेड़ से टकराने से उसके सिर पर गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

घटना में पंकज का हाथ और पैर भी टूट गए थे। मामले में मृतक के पिता अंबिका चौहान का कहना है कि पंकज खेलने के लिए कहकर घर से बाहर निकला था। वहीं, घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

admin
the authoradmin