अनूपपुर
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान जी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री इसरार मन्सूरी एवं एस.डी.ओ.पी. अनूरपुर श्री सुमित केरकेट्टा के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली अनूपपुर द्वारा 05 फरार वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।
दिनांक 15.04.25 को पुलिस अधीक्षक अनूरपुर श्री मोती उर रहमान जी के द्वारा जिले में अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण रखने हेतु समस्त थानों को काम्बिग गश्त के दौरान फरार आरोपी एवं बारण्टियों की पतासाजी हेतु आदेशित किया गया था, जिस पर कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा टी.आई. कोतवाली अरविन्द जैन के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक गोविन्द प्रसाद पनिका, प्रधान आरक्षक बृजभान सिहं, राजकुमार साहू, आरक्षक संजय सिहं, गिरीश चौहान के द्वारा माननीय न्यायालय पारूल जैन न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी अनूरपुर के प्रकरण क्र. 1131/19 धारा 294,323,506,324 भादवि के स्थाई वारण्टी नरबहू बैगा पिता शिकारी बैगा उम्र 44 वर्ष निवासी धनपुरी, माननीय न्यायालय श्रीमती चैनवती तराम मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अनूपपुर के प्रकरण क्र. 13/18 धारा 294,323,341,34 भादवि के स्थाई वारण्टी जगनारायण उर्फ जम्मू पिता स्व. रजलू यादव उम्र 30 वर्ष निवासी छुलकारी, प्रकरण क्र. 1199/22 धारा 294,323,506 भादवि के स्थाई वारण्टी लालजी कोल पिता छक्केलाल कोल उम्र 27 वर्ष निवासी बहेराटोला चटुआ को गिरफ्तार किया गया है। इसी प्रकार माननीय न्यायालय श्रीमती चैनवती तराम मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अनूपपुर के प्रकरण क्र. 66/24 धारा 341,294,323,325 भादवि के गिरफ्तारी वारण्टी तेजलाल कोल पिता रामसहाय कोल उम्र 30 वर्ष निवासी तिपानखोली बरी को गिरफ्तार किया गया तथा माननीय न्यायालय श्री पी सी गुप्ता विशेष न्यायाधीश अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम न्यायालय अनूपपुर के प्रकरण क्रमांक 57/24 धारा 296132,221,351(3) बी.एन.एस., 3(1)द, 3(1)घ, 3(2)(va) एससी एसटी एक्ट के गिरफ्तार वारण्टी अजय कुमार श्रीवास्तव पिता स्व. बद्रीप्रसाद श्रीवास्तव उम्र 47 वर्ष निवासी वार्ड न. 13 पुरानी बस्ती अनूपपुर को गिरफ्तार किया गया है एवं गिरफ्तार वारण्टियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
You Might Also Like
बुजुर्ग पिता को मुखाग्नि नहीं दे रहा बेटा, जमीन न मिलने से नाराज होकर बैठा
टीकमगढ़ मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ के एक गांव में शनिवार दोपहर एक बुजुर्ग की मौत हुई। उनके जाने के बाद...
कलेक्टर ऋषव गुप्ता को मिलेगा ‘मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार’, देवास में किए नवाचारों के लिए मुख्यमंत्री द्वारा किए जाएंगे सम्मानित
भोपाल खंडवा कलेक्टर ऋषव गुप्ता को मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार वर्ष 2022-23 से सम्मानित किया जाएगा। ये पुरस्कार उन्हें उनके प्रशासनिक...
एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों का रिजल्ट का इंतजार अब जल्द होगा खत्म, मूल्यांकन का काम 90 प्रतिशत पूरा
इंदौर मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE Result 2025) की बोर्ड परीक्षाओं के बाद मूल्यांकन कार्य 90 फीसदी पूरा हो...
उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने स्व. शिवम गोस्वामी को दी श्रद्धांजलि, परिजन को बंधाया ढांढस
भोपाल उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल दतिया के गंज राजगढ़ मार्ग में दिवंगत युवा संगीतकार शिवम गोस्वामी के निवास पहुँचे। उन्होंने...