सूर्यकुमार यादव ने शिवम दुबे के मजे ले लिए, धोनी और शिवम दुबे की तस्वीर के साथ उनके बीच काल्पनिक बातचीत लिखी

नई दिल्ली
चेन्नई सुपर किंग्स ने आखिरकार इस आईपीएल में लगातार 5 हार के सिलसिले को खत्म कर दिया। उसने सोमवार को लखनऊ सुपर जॉइंट्स को 5 विकेट से शिकस्त दे दी। महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई की इस जीत के हीरे रहे और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। इस मैच के बाद मुंबई इंडियंस के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने शिवम दुबे के मजे ले लिए। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी में महेंद्र सिंह धोनी और शिवम दुबे की तस्वीर के साथ उनके बीच काल्पनिक बातचीत लिखी जो काफी मजेदार है।
ऋतुराज गायकवाड़ के घायल होने के बाद सीएसके की बागडोर संभालने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने लखनऊ के खिलाफ 'बेस्ट फिनिशर' की अपनी ख्याति के अनुरूप बल्लेबाजी की। उन्होंने 11 गेंदों में नाबाद 26 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और एक छक्के जड़े। बिग हिटर शिवम दुबे ने उनका अच्छा साथ दिया और 37 गेंदों में नाबाद 43 रन की बेहतरीन लेकिन धीमी पारी खेली।
चेन्नई के सामने जीत के लिए 167 रनों का लक्ष्य था। धोनी 15 ओवर खत्म होने के बाद जब बल्लेबाजी के लिए आए तब चेन्नई का स्कोर 111 रन पर 5 विकेट था। तब उसे जीत के लिए अभी 56 रन और बनाने थे और गेंदें बची थीं 30। धोनी ने आते ही आक्रामक खेल से चेन्नई को मैच में वापस ला दिया। लंबे-लंबे छक्के जड़ने के लिए मशहूर शिवम दुबे पहले से क्रीज पर मौजूद थे और उनकी आंखें जमी हुई थी लेकिन धोनी तो धोनी हैं। उन्होंने शिवम दुबे पर दबाव ही नहीं बनने दिया और खुद ही 236 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बटोरकर चेन्नई की झोली में जीत डाल दी। इसी चीज को लेकर सूर्यकुमार यादव ने शिवम दुबे के मजे लिए हैं।
सूर्यकुमार यादव की इंस्टा स्टोरी
सूर्यकुमार यादव ने चेन्नई की पारी के दौरान धोनी और दुबे के बीच बातचीत के वक्त की एक तस्वीर को इंस्टा स्टोरी बनाया है। उस पर उन्होंने जो कैप्शन दिया है, वो काफी मजेदार है। उसका भाव कुछ ऐसे है कि धोनी दुबे से कहते हैं कि मुझे बस रन आउट मत कराना, बाकी तो मैं देख लूंगा। सूर्या का कैप्शन कुछ यूं है-
माही भाई- स्ट्राइक देंगे तो तुम बना लेगा?
माही भाई- ट्राय करना है तो हम ही कर लेते हैं। तुम बस रन आउट मत कर देना।
दरअसल, डोमेस्टिक क्रिकेट में शिवम दुबे और सूर्यकुमार यादव दोनों ही एक ही टीम मुंबई की तरफ से खेलते हैं। दोनों में अच्छी दोस्ती है और आईपीएल में दोनों अलग-अलग टीमों से खेलते हैं। यही वजह है कि दुबे की धीमी पारी पर सूर्या ने अपने अंदाज में चुटकी ली है।
You Might Also Like
आरसीबी के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने कहा-बेंगलुरू का विकेट चिन्नास्वामी के आम विकेट की तरह नहीं था
बेंगलुरू रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने कहा कि बेंगलुरू का विकेट चिन्नास्वामी के आम विकेट...
दिल्ली कैपिटल्स की पारी का हुआ आगाज, अभिषेक-नायर की जोड़ी क्रीज पर
नई दिल्ली गुजरात टाइटंस वर्सेस दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2025 का 35वां मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा...
रजत पाटीदार ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का ये IPL रिकॉर्ड, सबसे कम पारियों में 1000 रन बनाने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज बने
नई दिल्ली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू यानी आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर...
गुजरात टाइटंस वर्सेस दिल्ली कैपिटल्स का 35वां मैच आज, GT की नजरें टेबल टॉपर बनने पर
नई दिल्ली गुजरात टाइटंस वर्सेस दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2025 का 35वां मैच आज यानी शनिवार, 19 अप्रैल को अहमदाबाद के...