आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के मैच में खूब ड्रामा देखने को मिला, नाखुश दिखे आकाश अंबानी

नई दिल्ली
आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के मैच में खूब ड्रामा देखने को मिला। मैच के आखिरी क्षणों में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कई चौंकाने वाले फैसले लिए। इनमें से ही एक फैसले पर मुंबई इंडियंस के मालिक आकाश अंबानी भी नाखुश नजर आए। इससे पहले हार्दिक ने तिलक वर्मा को रिटायर कर दिया था। इस फैसले को लेकर पूर्व क्रिकेटर भी हैरानी जता रहे हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या की खूब आलोचना हो रही है। गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस को इस मैच में 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा है।
आखिरी ओवर में ऐसा था हाल
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में मुंबई इंडियंस को चार गेंदों में 14 रनों की जरूरत थी। उस वक्त हार्दिक पांड्या ने मिचेल सैंटनर को सिंगल से मना कर दिया। अगर यह सिंगल लिया गया होता तो मुंबई इंडियंस को तीन गेंदों में 13 रनों की ही जरूरत होती। हार्दिक के सिंगल मना करने पर एमआई के टीम मालिक आकाश अंबानी हैरान नजर आए। हालांकि उन्होंने कोई गुस्से वाला रिएक्शन तो नहीं दिया, लेकिन उनके चेहरे पर उभरे भाव बता रहे थे कि वह हार्दिक के फैसले से खुश नहीं थे। हालांकि मुंबई की हार के बाद आकाश अंबानी टीम के डगआउट में पहुंचे। वहां पर उन्होंने अपने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।
हताश नजर आए हार्दिक पांड्या
अंतिम ओवर में मुंबई इंडियंस को कुल 22 रनों की जरूरत थी। हार्दिक ने आवेश खान की पहली गेंद पर एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से छक्का मारा। अगली गेंद को उन्होंने मिडविकेट की दिशा में फ्लिक किया और डबल लिया। मुंबई इंडियंस को बाउंड्रीज की जरूरत थी और हार्दिक को लगा कि उनके लिए यह आसान होगा। इसीलिए उन्होंने ओवर की तीसरी गेंद पर सैंटनर को सिंगल लेने से मना कर दिया। उस वक्त सैंटनर स्ट्राइकर एंड के करीब थे, लेकिन हार्दिक ने उन्हें वापस भेज दिया। आखिर में हार्दिक भी दो गेंदों पर छक्का नहीं लगा पाए। मैच हारने की निराशा हार्दिक पांड्या के चेहरे पर भी साफ नजर आई। उन्होंने फ्रस्टेशन में अपना बल्ला भी फेंक दिया।
तिलक वर्मा के फैसले पर आलोचना
इससे पहले तिलक वर्मा को रिटायर करके उनकी जगह मिचेल सैंटनर को बल्लेबाजी के लिए बुलाया गया था। इस फैसले की जमकर आलोचना हुई है। तिलक वर्मा इस मैच में बहुत धाकड़ अंदाज में बल्लेबाजी नहीं कर रहे थे। लेकिन एक्सपर्ट्स का कहना है कि वह टी20 के आजमाए हुए बल्लेबाज हैं। ऐसे में उनके ऊपर भरोसा नहीं करके मुंबई ने गलत किया। इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 203 रन बनाए थे। 204 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम 12 रन से मैच हार गई।
You Might Also Like
एलएसजी ने केकेआर के सामने 239 रनों का विशाल टारगेट रखा, कोलकाता की पारी हुई शुरू
कोलकाता कोलकाता नाइट राइडर्स वर्सेस लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2025 का 21वां मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा...
आरसीबी को मिली तीसरी जीत, लेकिन कप्तान रजत पाटीदार पर BCCI ने ठोका लाखों का फाइन
नई दिल्ली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू यानी आरसीबी को आईपीएल 2025 में तीसरी जीत मिली, लेकिन टीम के कप्तान रजत पाटीदार...
हार्दिक पांड्या की तूफानी पारी और तिलक वर्मा के अर्धशतक का योगदान, हार के असली गुनहगार, एक हैं सूर्यकुमार यादव
नई दिल्ली मुंबई इंडियंस को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू यानी आरसीबी के हाथों 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा।...
कोलकाता ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, टीम में एक बदलाव
कोलकाता कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2025 का 21वां मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में...