नई दिल्ली
WhatsApp अब सिर्फ एक मैसेजिंग ऐप नहीं रह गया है। Meta द्वारा खरीदे जाने के बाद से WhatsApp में नए-नए फीचर्स जोड़े जाते रहे हैं। इसी कड़ी में अब WhatsApp पर Instagram का एक खास फीचर लाया गया है। आप अब WhatsApp स्टेटस में फोटो के साथ म्यूजिक भी लगा पाएंगे। अभी तक फोटो के साथ म्यूजिक लगाने का फीचर WhatsApp पर उपलब्ध नहीं था। इस फीचर के आने के बाद से सोशल मीडिया पर यूजर्स काफी खुश नजर आए हैं। लोगों का कहना है कि उन्हें इस फीचर का काफी समय से इंतजार था। इस फीचर के आने से पहले तक WhatsApp यूजर्स स्टेटस में लगाई जाने वाली फोटोज के साथ किसी तरह का ऑडियो नहीं लगा सकते थे। इसके लिए उन्हें अन्य ऐप्स का सहारा लेना पड़ता था। अब यूजर्स आसानी से अपने फोटोज के साथ म्यूजिक भी स्टेटस में शेयर कर पाएंगे।
WhatsApp स्टेटस में इस तरह लगाएं गाने
WhatsApp स्टेटस में फोटोज के साथ गाने लगाने के लिए पहले चेक कर लें कि आप WhatsApp का नया वर्जन इस्तेमाल कर रहे हैं या नहीं। अगर आप WhatsApp का पुराना वर्जन इस्तेमाल कर रहे हैं, तो हो सकता है कि यह फीचर आपके लिए उपलब्ध न हो। गूगल प्ले स्टोर या ऐप्पल ऐप स्टोर पर जाकर WhatsApp को अपडेट कर लें। इसके बाद-
इस तरह से म्यूजिक का आइकन बना हुआ दिखाई देता है।
अपने मोबाइल में WhatsApp ऐप खोलें।
ऐप में नीचे दिख रहे अपडेट्स टैब पर जाएं।
स्टेटस लगाने के लिए फोटो को सिलेक्ट करें।
फोटो के ऊपर दिखाई दे रहे म्यूजिक के ऑप्शन पर टैप करें।
पसंदीदा गाने को चुनें और स्टेटस को पोस्ट करें।
कोई और इस्तेमाल नहीं कर पाएगा इसे
बता दें कि स्टेटस अपडेट पर शेयर किये गये म्यूजिक को कोई दूसरा एक्सेस नहीं कर पाएगा, क्योंकि यह चैट की तरह ही एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ आएगा। iOS यूजर्स के लिए यह फीचर फिलहाल डेवलपमेंट में है। अगर आप iOS यूजर हैं, तो WhatsApp को नए वर्जन पर अपडेट रखें ताकि लॉन्च होने के बाद यह आपके लिए उपलब्ध हो सके।
पहले भी आते रहे हैं नए-नए फीचर्स
WhatsApp पहले भी इसी तरह के कई कमाल के फीचर्स समय-समय पर लॉन्च करता रहा है। कुछ समय पहले WhatsApp ने चैट्स की सुरक्षा के लिए उन्हें लॉक करने का फीचर उपलब्ध कराया था। इसके अलावा डॉक्यूमेंट स्कैन करने का फीचर, टाइपिंग इंडिगेटर और वॉइस नोट्स ट्रांस्क्रिप्शन फीचर भी WhatsApp ने हाल ही में पेश किया था।
You Might Also Like
दिल्ली कैपिटल्स का विजय रथ जारी… RCB को उसके घर में हराया, केएल राहुल की जबरदस्त पारी
बेंगलुरु इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच नंबर-24 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (DC) से...
घर पर बनाएं लजीज मसाला पनीर,तरीका देख लिया तो रोजाना बनकर खाएंगे
पनीर मसाला रेसिपी (Paneer Masala Recipe): सर्दियों में पनीर मसाला का स्वाद काफी पसंद किया जाता है. बात अगर ढाबा...
क्रिकेट फिर से ओलंपिक खेलों में हो रहा शामिल, 6 टीमें खेलेंगी, 90 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
मुंबई ओलंपिक में क्रिकेट की 128 साल बाद ऐतिहासिक वापसी (कमबैक) होने जा रही है. क्रिकेट का खेल लॉस एंजेलिस...
ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल से हुए बाहर, चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करेंगे MS Dhoni
नई दिल्ली आईपीएल 2025 में एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। ऋतुराज गायकवाड़ कोहनी में...