भोपाल
गुरूवार को जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रामकुंवर गुर्जर की अध्यक्षता में जिला पंचायत, भोपाल की साधारण की बैठक का आयोजन जिला पंचायत, सभागार में किया गया है। सर्वप्रथम सामान्य प्रशासन समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जिला पंचायत की समस्त योजनाओं एवं उनसे संबंधित आय-व्यय की समीक्षा की गई। तत्पश्चात दोपहर साधारण सभा की बैठक आयोजित हई।
बैठक में पूर्व की बैठक के पालन प्रतिवेदन पर चर्चा की गई। चर्चा उपरांत सम्बन्धित विभाग प्रमुख द्वारा योजनाओं का विस्तृत प्रजेण्टेशन जनप्रतिनिधिगणों के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती इला तिवारी द्वारा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को भीषण गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए पानी की व्यवस्था किये जाने के लिए निर्देशित किया। सदस्यगण द्वारा बंद पडी नल-जल योजनाओं को शीघ्र प्रारंभ करने एवं पाईप लाईन बिछाने के कारण क्षतिग्रस्त सडकों को ठीक कराये जाने के लिए अवगत कराया गया, जिसमें सीईओ जिला पंचायत द्वारा कार्यपालन यंत्री को उक्त कार्यवाही समय-सीमा में पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही मैदानी अमले का क्षेत्र में भ्रमण कर ग्रामीणजनों की समस्याओं का तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिये।
बैठक में उपाध्यक्ष श्री मोहन जाट द्वारा ग्राम कनेरा खुले पडे नल कनेक्शन के बारे में पीएचई विभाग को तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित जिसमें पीएचई कार्यपालन यंत्री द्वारा टेस्टिंग कार्य पूर्ण होने के बाद उक्त कनेक्शन ठीक किये जाने हेतु अवगत कराया गया। इसके साथ ही बैरसिया क्षेत्र में बंद पडी हुई नल-जल योजनाओं में लापरवाही करने वाले अधिकारियों के विरूद्व कार्यवाही किये जाने हेतु वरिष्ठ कार्यालय को प्रस्तावित किये जाने हेतु निर्देशित कहा गया।
बैठक में उपाध्यक्ष मोहन जाट, एसीईओ शंकर पांसे, एपीओ संदीप श्रीवास्तव, विधायक प्रतिनिधि दीपक गुर्जर, सदस्य श्री अनुज विनय सिंह मेहर,विक्रम भालेश्वर, बिजिया विनोद राजौरिया, चन्द्रेश राजपूत, गंगा मिश्रीलाल मालवीय, रश्मि अवनीश भार्गव, देवकुंवर अनिल हाडा सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
इन विषयों पर की गई चर्चा
शिक्षा विभाग – सीएम राईज स्कूल के निर्माण कार्यो की समीक्षा। स्कूटी एवं साईकल वितरण की समीक्षा। जर्जर शालाओं के लिए नवीन भवन निर्मित किये जाने के सम्बन्ध।
स्वास्थ्य विभाग – शासकीय अस्पतालो में महिला डॉक्टरों की सुनिश्चितता हो। शासकीय अस्पताल बैरसिया में पुष्पेन्द्र चौकीकर को अन्यत्र पदस्थ करने सम्बन्धी कार्यवाही हेतु सीएमएचओ को निर्देशित किया गया।
विद्युत विभाग – बिजली के तारों की मरम्मत सुनिश्चित की जावे। लटके हुए तारो से आगजनी की दुर्घटना की संभावना रहती है ऐसे स्थानों पर तारों की मरम्मत की जावे। ग्रामीणजनों द्वारा बिजली बिल भरने के सम्बन्ध में असमर्थना व्यक्त की गई, जिसमें सदस्यों द्वारा बिजली विभाग के अधिकारियों को किसान की फसल विक्रय होने के बाद बिजली बिल भरे जाने हेतु अवगत कराया गया।
वन विभाग- सदस्य विक्रम भालेश्वर ने वन विभाग की बहुत लंबे समय से बैठक आयोजित नही होने के सम्बन्ध में अवगत कराया। सदस्य विनय मेहर ने सलोई से उमरबाडी रोड खेत सडक की अनुमति वन विभाग से प्रदान करने के सम्बन्ध में अवगत कराया।
सहकारिता विभाग- माननीय सदस्यों द्वारा गेंहू तुलाई केन्द्रों पर किसानों के लिए पीने के पानी, टेंट व्यवस्था किये जाने की मांग की गई, जिसके लिए सीईओ ने सम्बन्धित सहकारिता विभाग के अधिकारी को आवश्यक व्यवस्थाएं किये जाने हेतु निर्देशित किया। जल गंगा संवर्धन अभियान के विषय पर हुई चर्चा बैठक में सीईओ द्वारा समस्त जनप्रतिनिधिगण एवं विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जल गंगा संवर्धन अभियान प्रारंभ होने जा रहा है। इसमें ग्रामीण क्षेत्रों में जल संग्रहण किये जाने के लिए जनप्रतिनिधिगण ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर ग्रामीणों को जागरूक करे।
You Might Also Like
नर्मदापुरम से हरदा तक 10 मीटर चौड़ी सड़क के निर्माण की स्वीकृति मिली
नर्मदापुरम एमपी में नर्मदापुरम-हरदा सड़क का निर्माण 405 करोड़ की लागत से होगा। विधायक प्रेमशंकर वर्मा ने स्थानीय रेस्ट हाउस...
इंदौर में IMC ने 1000 करोड़ का रेवेन्यू कलेक्शन पार किया, पिछले साल से 27.5% ज्यादा टैक्स वसूली
इंदौर इंदौर में IMC Revenue ने कमाल कर दिया! Indore Tax Collection के जरिए इंदौर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (IMC) ने 1000...
एमएसएमई में निवेश और टर्न ओवर की सीमा ढ़ाई गुना हुई: मंत्री काश्यप
भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा अनुरूप अब सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम इकाइयों का निवेश और टर्न ओवर...
सामाजिक न्याय में अनुदान आंवटन प्रक्रिया को बनाया गया पूर्ण पारदर्शी
भोपाल सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण विभाग से संबंधी सभी शासकीय और मान्यता प्राप्त अशासकीय संस्थाएँ वित्तीय वर्ष 2025-26 के...