गया में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना, देवर ने अपनी सौतेली भाभी की गला दबाकर की हत्या

गया
बिहार के गया जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना घटी है, जहां पर आपसी विवाद के चलते एक सौतेले देवर ने अपनी सौतेली भाभी की हत्या कर दी। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
जानकारी के मुताबिक, घटना महकार थाना क्षेत्र के श्यामनगर गांव की है। मृतका की पहचान श्यामनगर गांव निवासी बृज यादव की पत्नी शिला देवी (42 वर्षीय) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सोमवार को जमीनी विवाद के चलते सौतेले देवर ने अपनी भाभी की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर मौके से फरार हो गया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
घरेलू विवाद के कारण की गई महिला की हत्या
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। एसएसपी का कहना है कि प्रथम दृष्ट्या हत्या की वजह जमीन विवाद और गृह कलेश सामने आई है। उन्होंने कहा कि घरेलू विवाद के कारण महिला की गला दबाकर हत्या की गई है। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
You Might Also Like
लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में लालू यादव को ईडी का समन
पटना जमीन के बदले नौकरी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव और उनके परिवार...
होली के बाद पटना-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते चलेगी
हाजीपुर होली के बाद हाजीपुर और पटना के रास्ते देश के विभिन्न स्टेशनों के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया...
बिहार की महिला वकीलों के लिए अच्छी खबर, बार काउंसिल में मिलेगा 33 प्रतिशत रिजर्वेशन
पटना बार काउंसिल आफ इंडिया (बीसीआई) के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा ने बार काउंसिल में महिला वकीलों को 33 प्रतिशत...
राज्य सरकार भूमि लगान की बड़ी रकम रखने वाले रैयतों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने जा रही
पटना राज्य सरकार भूमि लगान की बड़ी रकम रखने वाले रैयतों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने जा रही है। राजस्व...