नई दिल्ली
आईसीसी पिछले कुछ समय से क्रिकेट को दुनिया के हर कोने में पहुंचाने की मुहिम में जुटी हुई है। ऐसे में आए दिन किसी ना किसी नई टीम के बारे में फैंस पता चलता रहता है। ऐसी ही एक और चौंकाने वाली खबर आई है। विजनडन की रिपोर्ट के मुताबिक मैथ्यू ब्राउनली के एक खिलाड़ी ने सबसे उम्रदराज क्रिकेटर के तौर पर डेब्यू का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। हैरानी की बात ये है कि ब्राउनली ने रिटायरमेंट की उम्र को भी पार कर इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू किया है।
बता दें कि मैथ्यू ब्राउनली ने 10 मार्च, 2025 को गुआसीमा में हुए टी20 इंटरनेशनल मैच में कोस्टा रिका के खिलाफ फॉकलैंड द्वीप समूह के लिए अपना डेब्यू किया। ब्राउनली ने 62 साल की उम्र में यह कारनामा किया। इस तरह ब्राउनली पुरुषों के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में सबसे उम्रदराज डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने उस्मान गोकर के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ा है। उस्मान ने अगस्त 2019 में इलफोव काउंटी में एक T20I मैच में रोमानिया के खिलाफ 59 साल की उम्र में तुर्की के लिए डेब्यू किया था।
कैसा है मैथ्यू ब्राउनली की करियर
वहीं मैथ्यू ब्राउनली के करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक कुल तीन टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने तीन पारियों में 6 रन बनाए। इसके अलावा गेंदबाजी में ब्राउनली ने एक ओवर डाला है और उन्हें एक भी विकेट नहीं मिल पाया। इस तरह ब्राउनली ने क्रिकेट में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी के तौर पर डेब्यू करने का कीर्तिमान अपने नाम किया।
सिर्फ ब्राउनली ही नहीं, इस मामले में इंग्लैंड के जेम्स साउथर, पाकिस्तान के मीरान बख्श और भारत के रुस्तमजी जमशेदज जैसे क्रिकेटरों का भी नाम शामिल है जिन्हें इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया गया है।
अब तक का सबसे उम्रदराज इंटरनेशनल क्रिकेटर कौन है?
विश्व क्रिकेट में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी जिब्राल्टर की महिला विकेटकीपर सैली बार्टन (Sally Barton) हैं, जिन्होंने 2024 में अपने सभी छह मैच खेले, उस साल वह 67 साल की थी. ब्राउनली इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं, हालांकि ग्वेर्नसे की फिलिपा स्टेलिन और उनके बीच एक साल से भी कम का अंतर है.
You Might Also Like
आधार कार्ड में शादी के बाद बदला है नाम तो करें ये काम
नई दिल्ली आधार कार्ड हर भारतीय नागरिक के लिए एक महत्वपूर्ण पहचान दस्तावेज है। इसकी मदद से आपके बहुत सारे...
आईपीएल 2025 शुरू होने में 6 दिन बाकी: लाइव मैचों का पूरा आनंद लेने के लिए सदस्यता की आवश्यकता होगी
नई दिल्ली आईपीएल 2025 लाइव: वायाकॉम18 और स्टार इंडिया के जियोस्टार में विलय के साथ, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की...
गरीबी में आटा गीला… चैम्पियंस ट्रॉफी तो हारी ही पाकिस्तानी टीम, 800 करोड़ का घाटा भी हुआ
लाहौर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी के बाद भारी आर्थिक नुकसान से जूझ रहा है। टूर्नामेंट...
PSL को ठुकराकर IPL 2025 खेलने आया ये खिलाड़ी तो पीसीबी बोर्ड को लगी मिर्ची, लिया बड़ा एक्शन
नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की 22 मार्च से शुरुआत हो रही है। इससे पहले सभी फ्रेंचाइजियों...