मुंबई
कुकिंग कॉमेडी शो 'लाफ्टर शेफ्स' दर्शकों को गुदगुदाने में कोई कमी नही छोड़ता। बीते एपिसोड में भारती सिंह ने सभी की जोड़ियां तोड़ी थी और एक-दूसरे को नया पार्टनर दिया था। जिसमें अब्दू रोजिक और कृष्णा अभिषेक, रुबीना और एल्विश की जोड़ी ने स्टार जीता था। वैसे शो में हर कोई हंसाता रहता है। लेकिन कृष्णा की कॉमिक टाइमिंग की बात ही अलग है। शो के लेटेस्ट प्रोमो में उनकी और रुबीना की बातों ने फिर से माहौल बना दिया है।
'लाफ्टर शेफ्स' के नए प्रोमो में एक काउंटर पर एल्विश यादव और कृष्णा अभिषेक नजर आते हैं। वहीं, दूसरे काउंटर पर रुबीना दिलैक और अंकिता लोखंडे दिखाई देती हैं, जो नजारा दर्शकों को बहुत कम देखने को मिलता है। अब इस दौरान कृष्णा ने रुबीना को चिढ़ाते हुए कहा, 'वेस्टर्न भौजी…।' एक्ट्रेस ने कहा, 'हां बोलिए कृष्णा जी…।' कॉमेडियन बोले, 'मुझे जरा आलू काटना था, लेकिन चाकू मिल नहीं रहा, तो क्या आप आपनी जुबान देंगी क्या?'
ये सुनकर रुबीना चौंक गईं और उन्होंने बड़े ही प्यार से कहा, 'कृष्णा जी आपकी फालतू बात के लिए मेरे पास टाइम नहीं है।' इसके बाद कृष्णा ने मजाकिया अंदाज में रिएक्ट किया, 'अरे देखिए आलू कट गए।' तो रुबीना चुप नहीं रहीं, 'देखिए मेरी बहुत ही मधुर जुबान है।' इसके बाद अंकिता लोखंडे फौरन बोलीं, 'रुबीना… नहीं।' फिर एक्ट्रेस आंख मार देती हैं।
एल्विश यादव की जोड़ी रुबीना दिलैक के साथ बनी है और अंकिता को अभिषेक कुमार मिले हैं। विक्की जैन की जोड़ी सुदेश लहरी के साथ तो मन्नारा चोपड़ा को राहुल वैद्य मिले हैं और कश्मीरा को समर्थ का साथ मिला है। शनिवार, 15 अगस्त वाले एपिसोड में तो अब्दू-कृष्णा ने दो-दो स्टार जीते थे। और रुबीना-एल्विश ने 1-1 स्टार जीते थे।
You Might Also Like
आयुष्मान खुराना बने ‘फिट इंडिया आइकन’
नयी दिल्ली बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना को केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने आधिकारिक ‘फिट इंडिया आइकन’ के रूप में...
जल्द रिलीज होगा सनी देओल की फिल्म जाट का ट्रेलर
मुंबई, बॉलीवुड के माचो हीरो सनी देओल ने बताया है कि उनकी आने वाली फिल्म जाट का ट्रेलर जल्द रिलीज...
कन्नप्पा की रिलीज से पहले, विष्णु मांचू ने भगवान शिव मंदिर में आशीर्वाद लिया
मुंबई, दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने माने अभिनेता-फिल्मकार विष्णु मांचू ने अपनी आने वाली फिल्म कन्नप्पा की रिलीज से पहले...
शुभांगी अत्रे ने कहा, ‘फिल्म की शूटिंग और टीवी शो की शूटिंग में अंतर होता है’
मुंबई, दर्शकों के पसंदीदा शो ‘भाभीजी घर पर हैं’ पर फिल्म बनने जा रही है। फिल्म में शो के मूल...