पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ करारी शिकस्त मिली, नए कप्तान ने इन्हें बताया हार का जिम्मेदार

नई दिल्ली
पाकिस्तान की टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले मैच में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में पाकिस्तान की ओर से घटिया बल्लेबाजी की गई, जबकि न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने कहर बरपाया। इस मैच में सलमान अली आगा पाकिस्तान की टीम के कप्तान थे, जो पहली बार फुल टाइम कैप्टन के तौर पर टीम का नेतृत्व कर रहे थे। पहले ही मैच में टीम को हार मिली। उन्होंने हार के कारणों पर बात की और माना कि बल्लेबाजी खराब थी और कुछ खिलाड़ी पहली बार भी टी20 इंटरनेशनल मैच में खेल रहे थे।
सलमान अली आगा ने पोस्ट मैच प्रेंजेटेशन सेरेमनी में कहा, "यह मुश्किल था, हम उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए, लेकिन हमें (डुनेडिन से पहले) फिर से एकजुट होने की जरूरत है। उन्होंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। सीम मूवमेंट भी थोड़ा बहुत था। हम बैठेंगे, बातचीत करेंगे और अगले गेम के बारे में सोचेंगे। हमारे पास तीन डेब्यूटेंट थे, वे जितने अधिक गेम खेलेंगे, उतना ही सीखेंगे। न्यूजीलैंड में नई गेंद थोड़ी कारगर साबित होती है, हमारे पास अच्छे गेंदबाज हैं और हम अगले मैच में अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।"
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद मोहम्मद रिजवान से टी20 टीम की कप्तानी छीन ली थी। यहां तक कि रिजवान के साथ-साथ बाबर आजम को भी टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। सलमान अली आगा को 2026 टी20 वर्ल्ड कप तक टीम का कप्तान घोषित किया गया था। इसके अलावा टीम में कई नए चेहरों को भी जगह मिली थी। कप्तान सलमान ने इंटेंट के साथ खेलने के लिए टीम को कहा था, लेकिन टीम महज 91 रनों पर ढेर हो गई। वहीं, न्यूजीलैंड ने सिर्फ 10.1 ओवर में 92 रनों के टारगेट को एक विकेट खोकर हासिल किया। इससे पता चलता है कि पाकिस्तान की गेंदबाजी और बल्लेबाजी इस मैच में फ्लॉप रही।
You Might Also Like
आज बनाये पालक मूंग दाल डोसा
अगर आप कुछ पौष्टिक और हेल्दी तलाश रहे हैं, तो पालक मूंग दाल डोसा एक बढ़िया ऑप्शन है। ये एक...
Apple को लेकर अफवाहों का दौर गर्म, iPhone 17 Pro Max की जगह पर iPhone 17 Ultra होगा लॉन्च
नई दिल्ली Apple को लेकर अफवाहों का दौर गर्म रहता है। खासतौर पर जब नया आईफोन लॉन्च होने को हो,...
Apple iOS 19 में होगें नए फीचर्स और स्मार्ट AI
नई दिल्ली Apple ने पिछले साल iOS 18 को एक बड़े अपग्रेड के रूप में पेश किया था, लेकिन अब...
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की ओपनिंग सेरेमनी पर लगेगा सितारों का मेला
नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 22 मार्च से आगाज हो रहा है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स...