मुंबई: थाणे में बनेगा 11 मंजिल का रेलवे स्टेशन! सिर्फ ट्रेन नहीं, हर सुविधा मिलेगी

मुंबई
मुंबई के थाणे इलाके में एक ऐसा रेलवे स्टेशन बनाया जा रहा है, जिसमें 11 मंजिल होगी. यह रेलवे स्टेशन सिर्फ कनेक्टिविटी को ही नहीं, बल्कि लोगों के मनोरंजन को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है. रेलवे स्टेशन के ऊपर ही मॉल, ऑफिस स्पेस और रिटेल शॉप भी होंगी. यह प्रोजेक्ट रेलवे कनेक्टिविटी बढ़ाने के साथ सरकार के लिए मोटा राजस्व भी पैदा करेगा.
थाणे रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 10ए के पास 9,000 वर्गमीटर एरिया में इस प्रोजेक्ट को डेवलप किया जाएगा. इसके साथ ही 24,280 वर्गमीटर का लीज स्पेस भी रहेगा. इस जगह को 60 साल की लीज पर दिया जा सकता है. प्रोजेक्ट को 30 जून, 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रहेगा. इस रेलवे स्टेशन के पास कनेक्टिविटी का पूरा ख्याल रखा गया है, जिसे बस और मेट्रो से भी जोड़ा जाएगा.
क्या-क्या सुविधाएं होंगी
रेलवे स्टेशन के बेसमेंट में पार्किंग की सुविधा दी जाएगी. इसके साथ ही रेलवे की सुविधाएं भी यहां दी जाएंगी. इससे जुड़ा ही बस का डेक बनाया जाएगा, जहां से लोकल बस पकड़ी जा सकेगी. नीचे के 2 फ्लोर पर यह सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. ऊपर के फ्लोर को कॉमर्शियल यूज के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. इन फ्लोर पर शॉपिंग और रिटेल शॉप बनाई जाएंगी.
यह रेलवे स्टेशन सिर्फ कनेक्टिविटी को ही बढ़ावा नहीं देगा, बल्कि लोगों को सुविधाएं भी उपलब्ध कराएगा. ऊपर के फ्लोर पर फूड कोर्ट और रेस्तरां भी बनाए जाएंगे. यहां बच्चों के लिए गेमिंग जोन होगा, जबकि ऑफिस के लिए भी बड़ा स्पेस तैयार किया जा रहा है. होटल और सर्विस अपार्टमेंट के अलावा इस पर कोचिंग इंस्टीट्यूट भी बनाया जाएगा.
किन जगहों के लिए होगी कनेक्टिविटी
इस स्टेशन पर ट्रेन के अलावा अन्य साधनों की कनेक्टिविटी भी उपलब्ध कराई जाएगी. इस पर 2.24 किलोमीटर का एलिवेटेड रोड बनाया जाएगा, जो ईस्टर्न एक्सप्रेसवे को सीधे रेलवे स्टेशन से जोड़ेगा. प्लेटफॉर्म 10 के पास से बस मूवमेंट के लिए डेक बनाया जाएगा, ताकि यात्रियों को ट्रेन से उतरकर बस पकड़ने के लिए दूर न जाना पड़े. इस प्रोजेक्ट को रेल लैंड डेवलपमेंट अथॉरिटी और थाणे म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन मिलकर बना रहे हैं.
You Might Also Like
भारत के कई राज्यों की महिलाएं हैं सबसे ज्यादा मोटी? दिल्ली वाले भी हो जाएं सावधान
नई दिल्ली भारत के दक्षिणी राज्यों की महिलाओं में मोटापा (ओबेसिटी) तेजी से बढ़ रहा है। इसके लिए हैदराबाद की...
जेईई मेन्स सेशन -2 की परीक्षाएं 02 अप्रैल 2025 से होंगी शुरू, जाने शेड्यूल
नई दिल्ली जेईई मेन्स सेशन -2 की परीक्षाएं 01 अप्रैल 2025 से शुरू होंगी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इंजीनियरिंग...
केएल राहुल ने ठुकराया दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान बनने का ऑफर, अब ये खिलाड़ी बन सकता है DC का कप्तान
नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सीजन की शुरुआत में अब कुछ ही दिन बाकी हैं। 10 टीमों...
यूपीआई और रुपे डेबिट कार्ड के जरिए लेनदेन पर बहुत जल्द शुल्क लग सकता है, यानी यूपीआई करना फ्री नहीं रहेगा
नई दिल्ली यूपीआई और रुपे डेबिट कार्ड के जरिए लेनदेन पर बहुत जल्द शुल्क लग सकता है। यानी यूपीआई करना...