बिलासपुर-मनाली-लेह रेलवे लाइन की अनुमानित लागत 1.31 लाख करोड़ रुपये होगी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया

नई दिल्ली
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को संसद में बताया कि बिलासपुर-मनाली-लेह रेलवे लाइन की अनुमानित लागत 1.31 लाख करोड़ रुपये होगी। यह रेल मार्ग कारगिल को भी जोड़ेगा जिससे इस क्षेत्र की कनेक्टिविटी को मजबूती मिलेगी।
लद्दाख के लिए अहम रेलवे प्रोजेक्ट
लोकसभा में एक सवाल के जवाब में रेल मंत्री ने बताया कि इस प्रोजेक्ट की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार कर ली गई है। उन्होंने कहा, "यह रेलवे लाइन लद्दाख क्षेत्र में भी आएगी और इसे रक्षा मंत्रालय ने एक रणनीतिक प्रोजेक्ट के रूप में चिह्नित किया है। 489 किलोमीटर लंबी इस रेल परियोजना के लिए सर्वेक्षण पूरा हो चुका है और अब आगे की प्रक्रिया शुरू होगी।"
श्रीनगर-कारगिल-लेह रेलवे लाइन क्यों नहीं बनी?
इससे पहले श्रीनगर-कारगिल-लेह रेलवे परियोजना पर भी काम शुरू हुआ था। यह 480 किलोमीटर लंबी थी और इसकी अनुमानित लागत 55,896 करोड़ रुपये थी। साल 2016-17 में इसका सर्वेक्षण हुआ था लेकिन कम यातायात की संभावना को देखते हुए इसे आगे नहीं बढ़ाया गया।
रणनीतिक और विकास की दृष्टि से बड़ा कदम
बिलासपुर-मनाली-लेह रेलवे लाइन रक्षा और विकास दोनों के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही है। इस प्रोजेक्ट से न सिर्फ लद्दाख और कारगिल की कनेक्टिविटी बेहतर होगी बल्कि यहां के लोगों और सेना के लिए यातायात और आपूर्ति भी आसान होगी।
You Might Also Like
RBI वित्तीय वर्ष 2025-26 में रेपो रेट कम कर सकता है, 1 अप्रैल के बाद लोन लेने वालों के लिए मिलेगी बड़ी राहत
नई दिल्ली अगर आप नया लोन लेने की सोच रहे हैं या पहले से कर्ज चुका रहे हैं तो आपके...
3 दिन तक स्मार्टफोन का इस्तेमाल न करने पर डेली लाइफ में दिखेंगे 7 बदलाव
नई दिल्ली अगर हम आपसे कहें कि स्मार्टफोन का इस्तेमाल 3 दिनों तक न करें, तो आपका क्या रिएक्शन होगा?...
टी-72 टैंक को मिलेगा अधिक शक्तिशाली इंजन, भारत और रूस के बीच 248 मिलियन डॉलर की डील
नई दिल्ली रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना के टी-72 टैंकों के लिए अधिक शक्तिशाली 1000 एचपी इंजन की खरीद के...
एक झटके में माफ हो जाएंगे हजारों के ट्रैफिक चालान, यहाँ से करें रजिस्ट्रेशन
दिल्ली ट्रैफिक नियमों के पालन न करने पर काटे गए पेंडिंग चालान अगर आपके भी कलेजे को चुभ रहे हैं...