Latest Posts

बिहार

बोकारो पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, चोरी के 45 मोटरसाइकिल सहित 2 आरोपी गिरफ्तार

5Views

बोकारो

झारखंड की बोकारो जिला पुलिस ने बीते मंगलवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में छापेमारी कर चोरी किए गए 45 मोटरसाइकिल को बरामद कर मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है।

बोकारो के पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गियरी में बताया कि इस मामले में मोहम्मद परवेज और मोहम्मद मासूम को गिरफ्तार किया गया है। मोटरसाइकिल चोर गिरोह का सरगना जिले के गोमिया, कथारा, तेनुघाट, पेटरवार सहित बोकारो स्टील सिटी में मोटरसाइकिल की चोरी किया करता था। अधिकारी ने बताया कि बोकारो स्टील सिटी के पुलिस उपाधीक्षक आलोक रंजन के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने चोरी के मोटरसाइकिल को बरामद करने में कामयाबी हासिल की है।

अधिकारी ने बताया कि बोकारो जिले में मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम देकर कोयला तस्करों के हाथों में मोटरसाइकिल की बिक्री की जाती है और उक्त मोटरसाइकिल से कोयला तस्करी की जाती है। इस गिरोह में अन्य सदस्य भी शामिल है, जिन्हें अविलंब गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

admin
the authoradmin