SSC CHT भर्ती का नोटिस जारी, पेपर-2 परीक्षा की तारीख घोषित, आयोग ने उम्मीदवारों को दी ये सलाह

कर्मचारी चयन आयोग ने कम्बाइन्ड हिन्दी ट्रांसलेटर भर्ती (SSC CHT 2025) को लेकर अहम नोटिस जारी किया है। पेपर-2 परीक्षा की तारीख घोषित हो चुकी है। देशभर के विभिन्न शहरों में एग्जाम 29 मार्च 2025 को आयोजित होगा। यह डिस्क्रिपटिव पेपर होगा। पेपर-1 परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवार इसमें शामिल हो सकते हैं।
परीक्षा से 3-4 दिन से पहले एडमिट कार्ड जारी होंगे। जिसे उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि अब तक आयोग ने प्रवेश पत्र के लिए कोई भो तारीख आधिकारिक तौर पर घोषित नहीं की है। आयोग ने अपडेट्स के लिए उम्मीदवारों को नियमित तौर पर ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in विजिट करते रहने की सलाह दी है।
312 पदों पर होगी भर्ती
एसएससी सीएचटी पेपर-1 परीक्षा का आयोजन 9 दिसंबर को हुआ था। 12 दिसंबर को उत्तर कुंजी जारी हुई थी। आयोग ने 14 फरवरी को परिणाम घोषित किए थे। कुल 312 पदों पर भर्ती होने वाली है। चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर और सीनियर हिन्दी ट्रांसलेटर पदों पर होगी।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर “Admit Card” टैब पर क्लिक करें।
अब एसएससी सीएचटी पेपर 2 एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
जरूरी जानकारी दर्ज करके लॉग इन करें।
स्क्रीन पर प्रवेश पत्र दिखेगा। इसे अच्छे से चेक करें और डाउनलोड करें।
भविष्य के संदर्भ में एडमिट कार्ड का प्रिन्ट आउट निकाल कर अपने पास रख लें।
एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती पर भी अपडेट
कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी स्टेनो ग्राफर ग्रेड सी और डी भर्ती अभियान के लिए संभावित वैकेंसी घोषित कर दी है। ग्रेड डी स्टेनोग्राफर के लिए कुल 1687 पदों पर होगी। वहीं ग्रेड सी स्टेनोग्राफर के लिए 239 पदों पर भर्ती होने वाली है।
You Might Also Like
मध्य प्रदेश में शिक्षक पदों पर 10,758 रिक्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया एक बार फिर से शुरू
भोपाल मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (एमपीईएसबी) की ओर से निकाली गई तृतीय वर्ग के शिक्षकों की 10758 पदों पर...
असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर यूपीएससी ने निकाली भर्ती, आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 मार्च
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकाली है। आयोग की ओर से जारी सूचना...
RSSB का नया कैलेंडर जारी, पटवारी, स्टेनोग्राफर, DEO समेत 44 भर्तियों की परीक्षा तारीखें बदलीं
जयपुर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने साल 2025 से 2027 फरवरी तक होने वाली भर्ती परीक्षाओं का संशोधित कैलेंडर...
नगर निगम कमिश्नर के आदेशों पर प्रॉपर्टी टैक्स विभाग द्वारा अभियान शुरू कर दिया, प्रॉपर्टी टैक्स विभाग की बड़ी कार्रवाई
अमृतसर नगर निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख के आदेशों पर प्रॉपर्टी टैक्स विभाग द्वारा अभियान शुरू कर दिया गया है।...