हरियाणा के दो जिलों पानीपत और नूंह के कई प्राइवेट अस्पताल संदेह के दायरे में आ गए, होगी जांच, CM सैनी का बड़ा ऐलान

चंडीगढ़
हरियाणा के दो जिलों पानीपत और नूंह के कई प्राइवेट अस्पताल संदेह के दायरे में आ गए हैं। इन अस्पतालों की सरकार जांच करवाएगी। पानीपत के कई अस्पतालों पर ईएसआई मरीजों के बिल में फर्जीवाड़े के आरोप हैं। विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान यह मुद्दा उठा तो सीएम नायब सिंह सैनी ने जांच का ऐलान किया। पानीपत सिटी से भाजपा विधायक प्रमोद कुमार विज ने कहा कि ईएसआई अस्पताल खंडर बिल्डिंग में चल रहा है। श्रम विभाग ने श्रमिकों के उपचार के लिए जिले के 21 प्राइवेट अस्पतालों को पैनल पर रखा हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि ईएसआई अस्पताल से मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों में रैफर कर दिया जाता है। कई अस्पतालों के नाम लेते हुए उन्होंने अस्पतालों में रेफर किए गए मरीजों की संख्या और सरकार द्वारा किए गए भुगतान पर सवाल उठाए।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मोर्चा संभाला
श्रम मंत्री अनिल विज की गैर-मौजूदगी में विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने जवाब दिया। प्रमोद विज जब उनके जवाब से संतुष्ट नहीं हुए तो मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मोर्चा संभाला। सीएम ने बताया कि पैनल पर शामिल प्राइवेट अस्पतालों को 34 करोड़ रुपये की राशि दी गई है। साथ ही, सीएम ने ऐलान किया कि पानीपत में 8 एकड़ जमीन पर ईएसआई अस्पताल बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पानीपत में श्रमिकों की संख्या को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
21 प्राइवेट अस्पतालों को 34 करोड़ का भुगतान
प्रमोद विज ने कहा कि सरकार ने 21 प्राइवेट अस्पतालों को 34 करोड़ का भुगतान किया है। इसमें से 26 करोड़ रुपये केवल चार अस्पतालांे को दिए गए हैं। उन्होंने इस मामले की विजिलेंस जांच की मांग करते हुए कहा कि प्राइवेट अस्पतालों से उन मरीजों की लिस्ट ली जाए, जिनका उपचार हुआ। इस लिस्ट का मिलान ईएसआई अस्पताल से रैफर किए गए मरीजों की लिस्ट से मिलान किया जाए। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि इसमें बड़ा फर्जीवाड़ा निकल कर सामने आएगा। इसके बाद सीएम ने इस मामले की जांच करवाने का ऐलान किया।
You Might Also Like
डोनाल्ड ट्रंप के पदभार ग्रहण करने के बाद से यूएस डॉलर में लगातार गिरावट
वाशिंगटन दुनिया की सबसे शक्तिशाली करेंसी यूएस डॉलर जनवरी 2025 में डोनाल्ड ट्रंप के पदभार ग्रहण करने के बाद से...
मुजफ्फरनगर पुलिस ने पंडित जी वैष्णो ढाबा के संचालक सनव्वर , बेटा आदिल, जुबैर और दो अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज
मुजफ्फरनगर दिल्ली-देहरादून हाईवे पर स्थित ‘पंडित जी शुद्ध वैष्णो भोजनालय’ (ढाबा) पर धार्मिक पहचान के नाम पर कथित अपमानजनक व्यवहार...
PM मोदी घाना के राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किए गए, दोनों देशों ने अहम समझौतों पर किए हस्ताक्षर
अक्करा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुधवार को पश्चिम अफ्रीकी देश घाना के सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान 'द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर...
राज्य की आर्थिक मजबूती और वित्तीय अनुशासन को लेकर सरकार प्रतिबद्ध : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
राज्य की आर्थिक मजबूती और वित्तीय अनुशासन को लेकर सरकार प्रतिबद्ध : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मुख्यमंत्री ने ली वित्त...