जामताड़ा महिला डिग्री कॉलेज की इरफान अंसारी ने रखी आधारशिला, बोले- नहीं रूकेगी बेटियों की पढ़ाई

झारखंड
झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने जामताड़ा जिले के कर्माटांड़ प्रखंड के बगरुडीह में महिला डिग्री कॉलेज की आधारशिला रखी। यह ऐतिहासिक पहल क्षेत्र की बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए नए अवसर प्रदान करेगी। कॉलेज के शिलान्यास समारोह में हजारों की संख्या में स्थानीय लोग, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।
"हेमंत सोरेन की सरकार बेटियों के सशक्तिकरण के लिए निरंतर प्रयासरत"
शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री डॉ. अंसारी ने कहा, "अब हमारी बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए बंगाल, धनबाद या अन्य जगहों का रुख नहीं करना पड़ेगा। मैं हमेशा से बेटियों की शिक्षा के प्रति संकल्पित रहा हूं और उन्हें हरसंभव सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध हूं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार बेटियों के सशक्तिकरण के लिए निरंतर प्रयासरत है। 'मैया सम्मान योजना के बाद अब शिक्षा के क्षेत्र में भी बेटियों को सम्मान देने का कार्य किया जा रहा है। किसी भी परिस्थिति में हमारी बेटियों की पढ़ाई नहीं रुकेगी।"
"अब बेटियों को घर के पास ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी"
मंत्री डॉ. अंसारी ने कहा, "शिक्षा से ही सशक्त समाज का निर्माण संभव है, और मैं इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए कृतसंकल्प हूं। यह महिला डिग्री कॉलेज केवल जामताड़ा ही नहीं, बल्कि दुमका, देवघर, गिरिडीह, धनबाद और बंगाल की छात्राओं के लिए भी उच्च शिक्षा का केंद्र बनेगा। ग्रामीण इलाकों की कई बेटियां संसाधनों के अभाव में पढ़ाई बीच में छोड़ देती थीं, लेकिन इस कॉलेज के शुरू होने से अब उन्हें घर के पास ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास के लिए वे लगातार कार्य कर रहे हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और रोजगार के क्षेत्र में अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं।"
You Might Also Like
छह लेन गंगा पुल परियोजना का 95 प्रतिशत कार्य पूर्ण, जल्द दौड़ेंगी गाड़ियां
पटना बिहार के पथ निर्माण मंत्री, नितिन नवीन ने बताया गया कि औंटा-सिमरिया छह लेन गंगा पुल परियोजना का 95...
दरभंगा : जुम्मे की नमाज के लिए होली में ‘दो घंटे का ब्रेक’… मेयर अंजुम आरा के फरमान पर भड़की बीजेपी
दरभंगा दरभंगा मेयर ने 14 मार्च को आने वाली होली से पहले एक नया बयान जारी किया है जो रमज़ान...
कुएं में डूबने से 2 लोगों की मौत
गुमला झारखंड के गुमला में उस वक्त हड़कंप मच गया जब कुएं में डूबने से 2 लोगों की मौत हो...
मंदिर में नाबालिग की हो रही थी शादी, मौके पर पहुंची पुलिस
गिरिडीह गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिहर धाम मंदिर में एक नाबालिग की शादी हो रही थी जिसकी...