कंगना रनौत ने मनाली में अपना रेस्ट्रॉन्ट खोला है, खुद को कहा बेवकूफ, बोलीं- मैं स्टॉक्स नहीं खरीदती

मंडी
कंगना रनौत ने मनाली में अपना रेस्ट्रॉन्ट खोला है, जिसका नाम द माउंटेन स्टोरी है। 14 फरवरी को इसका उद्घाटन हो चुका है। कंगना ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह स्टॉक्स या रेंटल से पैसे नहीं कमातीं। उन्हें लोगों से कनेक्ट रहना पसंद है। यही वजह है कि रेस्ट्रॉन्ट खोला। कंगना ने कहा कि वह बेवकूफ बनकर रहना चाहती हैं।
नहीं खरीदती हूं स्टॉक्स
कंगना मीडिया से बातचीत में अपने रेस्ट्रॉन्ट के बारे में बोलीं, 'यह मेरे लिए भी गिफ्ट है, लोगों से जुड़ने का एक और जरिया। मैं राइटर हूं, फिल्म बनाती हूं, मैं अभिनेत्री भी हूं। यह भी मेरा खुद को एक्सप्रेस करने का तरीका है। अगर हम एक-दूसरे के साथ जुड़ते नहीं तो जीवन में क्या ही रखा है।' कंगना आगे बोलती हैं, 'मैं उनमें से नहीं हूं कि स्टॉक्स खरीद लिए या कोई रेंटल इनकम। मुझे पसंद ही नहीं। मुझे लगता है कि मैं ज्यादा से ज्यादा लोगों से घुलना-मिलना चाहती हूं। मेरी लाइफ के फंडाज कुछ ज्यादा ही बेवकूफ टाइप हैं, तो मैं वेसी ही हूं। बेवकूफ बनके रहना पसंद है मुझे।'
रेस्ट्रॉन्ट पुराना सपना
रेस्ट्रॉन्ट खोलने का सपना कंगना ने काफी पहले से देख रखा था। इस बात का जिक्र वह एक राउंड टेबल के दौरान कर चुकी हैं। जब कंगना ने अपना रेस्ट्रॉन्ट खोलने की खबर इंस्टाग्राम पर डाली तो पुराना वीडियो भी शेयर किया था। इसमें वह बता रही थीं कि दुनियाभर का खाना खाया है और अच्छी कुक हैं। वह एक छोटा और सा कैफेटेरिया खोलना चाहती हैं। वहां मौजूद दीपिका ने कहा था कि वह उनकी पहली क्लाइंट होंगी। कंगना ने नया रेस्ट्रॉन्ट खोलने वाले पोस्ट में दीपिका को टैग किया था।
You Might Also Like
जेपी नड्डा के बाद किसे मिलेगी BJP की बागडोर ? कप्तान बनने की रेस में ये 7 नाम
नईदिल्ली भारतीय जनता पार्टी अपना अगला अध्यक्ष चुनने जा रही है। हालांकि, पार्टी शीर्ष पद के लिए किसे...
तमिलनाडु सरकार ने अब बजट से हटा दिया ₹ का सिंबल, BJP भड़की
चेन्नई भाषा को लेकर तमिलनाडु और केंद्र सरकार के बीच जारी विवाद में एक नया मोड़ आ गया है। तमिलनाडु...
प्रधानमंत्री मोदी ने हरियाणा नगर निकाय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की बड़ी जीत को ऐतिहासिक बताया
नई दिल्ली पीएम मोदी ने हरियाणा के लोगों को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा स्थानीय निकाय चुनावों में भारी जीत...
ममता बनर्जी ने शुभेंदु अधिकारी की टिप्पणी की आलोचना की, लोकतंत्र स्थायी है, लेकिन कुर्सी नहीं, कुर्सी का सम्मान करें
कोलकाता पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी की टिप्पणी की...